menu-icon
India Daily

खो गई है Jio Sim? इस तरह घर बैठे कराएं ब्लॉक, जानें प्रोसेस

अगर आपकी जियो सिम खो गई है तो यहां हम आपको कुछ कुछ ऑनलाइन तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए आप घर बैठे ही सिम को ब्लॉक करा सकते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
How to Block Jio SIM

How to Block Jio SIM: अगर आपका सिम कार्ड खो जाता है तो आपको इसे ब्लॉक कैसे कराना है, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. Jio सिम कार्ड खोने या चोरी होने से आपको कई तरह के जोखिम हो सकते हैं, जिसमें आपकी निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. किसी भी तरह के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए आपको जल्द से जल्द सिम को ब्लॉक करना होगा और यह काफी जरूरी है. 

Jio की बात करें तो आपके सिम कार्ड को ब्लॉक करने के कई तरीके हैं जिसमें कस्टमर केयर को कॉल करने से लेकर MyJio ऐप, Jio वेबसाइट, ईमेल या यहां तक ​​कि Jio स्टोर पर जाना शामिल है. यहां हम आपको घर बैठे ये काम कैसे करना है, ये बताने जा रहे हैं. 

कस्टमर केयर को कॉल करके Jio सिम को ब्लॉक करें: 

MyJio ऐप पर Jio नंबर ब्लॉक करें: 

अगर आपका Jio सिम चोरी हो गया है, लेकिन आपके फोन में MyJio ऐप इंस्टॉल है, तो Jio सिम को ब्लॉक करना काफी आसान हो जाएगा. अगर आपके फोन में Jio ऐप इंस्टॉल नहीं है, तो आपको ऐसे व्यक्ति की मदद लेनी होगी जिसके पास Jio ऐप हो. इसे करने का तरीका यहां बताया गया है:

  • MyJio ऐप खोलें.

  • मेनू सेक्शन में जाएं और JioCare: Help & Support चुनें.

  • SIM ब्लॉक करने का ऑप्शन ढूंढे.

  • वह Jio नंबर डालें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं और आगे बढ़ें.

  • प्रश्नों का जवाब दें और वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें. 

  • एक बार सभी चीजें पूरा होने के बाद आपकी सिम ब्लॉक कर दिया जाएगा.