iPhone 16 Offer On Amazon: अब इतना सस्ता मिलेगा iPhone 16, मिल रहे ये जबरदस्त ऑफर्स

iPhone 16 Offer On Amazon: अगर आप iPhone 16 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक कमाल का ऑफर है. कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज किए बिना 70,000 रुपये से कम हो गई है.

Shilpa Srivastava

iPhone 16 Offer On Amazon: अगर आप आईफोन 16 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक कमाल का ऑफर है. कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज किए बिना ₹70,000 से कम हो गई है. इसके साथ एलिजिबल कार्ड्स पर ₹4,000 का कैशबैक भी मिल रहा है. वहीं, अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज कर दें तो कीमत और भी कम हो जाएगी. बता दें कि अमेजन प्राइम डे 2025 सेल शुरू होने वाली है जिसके बाद आईफोन 16 की कीमत और भी कम हो सकती है. 

आईफोन 16 की कीमत में कितनी हुई कमी: इस फोन की कीमत ₹79,900 थी जो अब कम होकर ₹72,400 हो गई थी. अगर आपके पास एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक कार्ड है तो आपको ₹4,000 का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके बाद फोन की कीमत ₹68,400 हो जाती है.

ट्रेड-इन ऑफर की बात करें तो पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो यह कीमत और भी कम हो सकती है. इस फोन को ब्लैक, पिंक, टील, अल्ट्रामरीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा. 

iPhone 16 के फीचर्स: 

यह फोन ए18 चिप के साथ आता है. साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसमें कई एप्पल के इंटेलिजेंस फीचर्स दिए गए हैं जो इसे एक एडवांस फोन बनाते हैं. फोन में दो रियर कैमरा मौजूद हैं. इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है. 

इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर (ओएलईडी) डिस्प्ले है जिसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है. इसमें एक्शन बटन भी है जिसे 2023 में iPhone 15 Pro के साथ पेश किया गया था. यह फोन आईओएस 18 पर चलता है. इसे इस साल के अंत में iOS 26 का अपडेट मिलेगा. इसमें 3561 एमएएच की बैटरी है. इसे यूएसबी टाइप-सी केबल या मैगसेफ चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है.