menu-icon
India Daily
share--v1

Infinix Hot 40i India Launch: 5000mAh और 50MP कैमरा के साथ आज भारत में लॉन्च होगा Infinix Hot 40i 

Infinix Hot 40i को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा. यह फोन 5000 एमएएच बैटरी समेत 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा के साथ पेश किया जा सकता है. 

auth-image
India Daily Live
Infinix Hot 40i India Launch

Infinix Hot 40i India Launch: Infinix Hot 40i को आज भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. इस फोन के लीक्स पिछले काफी समय से आ रहे थे. अब इसे आखिरकार लॉन्च किया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर इसकी एक माइक्रोसाइट बनाई गई है. यहां से फोन के की कुछ जानकारी भी मिलती है. Infinix Hot 40i को पिछले साल दिसंबर में Infinix Hot 40 और Infinix Hot 40 Pro के साथ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया गया था. इस फोन में यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर समेत 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. 

Infinix Hot 40i की फ्लिकार्ट की लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन 16 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है. इसमें 8GB की रैम, 256GB स्टोरेज और 8GB वर्चुअल मेमोरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बता दें कि Infinix Hot 40i को रेग्यूलर Infinix Hot 40 और Infinix Hot 40 Pro के साथ दिसंबर 2023 में कुछ चुनिंदा मार्केट्स में पेश किया गया था. चलिए जानते हैं इस फोन के सभी संभावित फीचर्स.

Infinix Hot 40i के संभावित फीचर्स:
इसमें 6.56 इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1612 है. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz से 90Hz तक है. इसकी पीक ब्राइटनेस 480 निट्स है. यह फोन यूनिसॉक टी606 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Infinix Hot 40i में AI सपोर्टेड ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का हो सकता है. वहीं, फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है. इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन को बजट रेंज में पेश किया जा सकता है.