साइबर क्राइम से बचने के लिए गांठ बांध लें ये 9 बातें, कभी नहीं होगा नुकसान!

साइबर क्राइम से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. यहां हम आपको इनसे बचने के तरीके बता रहे हैं, जिससे आपकी जानकारी और आपकी डिटेल्स सुरक्षित रह सकें.

Canva
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: साइबरक्राइम एक ऐसी क्रिमिनल एक्टिविटी है, जो आपकी जानकारी को चुराने के साथ-साथ आपका बैंक अकाउंट भी खाली कर सकती है. इसमें स्कैमर्स कंप्यूटर, कंप्यूटर नेटवर्क या नेटवर्क वाले डिवाइस को टारगेट करती है या उसका इस्तेमाल करती है. बता दें कि ज्यादातर साइबर क्रिमिनल्स ज्यादा पैसा ठगने के चक्कर में ऐसा करते हैं.  हालांकि, कभी-कभी साइबरक्राइम का मकसद फायदे के अलावा दूसरे कारणों से भी कंप्यूटर या नेटवर्क को नुकसान पहुंचाना होता है.

साइबरक्राइम कोई व्यक्ति या ऑर्गनाइजेशन कर सकता है. कुछ साइबर क्रिमिनल ऑर्गनाइज्ड होते हैं, एडवांस्ड टेक्नीक का इस्तेमाल करते हैं और टेक्निकली बहुत स्किल्ड होते हैं. इससे कैसे बचा जाए, चलिए जानते हैं.

साइबरक्राइम से खुद को कैसे बचाएं:

  • अपने सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखने से यह सुनिश्चित होता है कि आपको अपने कंप्यूटर को बचाने के लिए लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच का फायदा मिले.

  • एंटी-वायरस को सिस्टम में हमेशा रखें. एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर आपको खतरों को समस्या बनने से पहले स्कैन करने, उनका पता लगाने और उन्हें हटाने की सुविधा देता है.

  • अपने हर अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड लगाएं, जिससे कोई भी आपके अकाउंट को हैक न कर पाए. आप पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

  • मैलवेयर अटैक और दूसरे तरह के साइबरक्राइम से कंप्यूटर के इन्फेक्ट होने का एक आम तरीका है स्पैम ईमेल में ईमेल अटैचमेंट. किसी ऐसे सेंडर का अटैचमेंट कभी न खोलें जिसे आप नहीं जानते.

  • स्पैम ईमेल, या अनजान वेबसाइट में दिए गए लिंक पर क्लिक पर कभी भी क्लिक न करें. ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए ऐसा करने से बचें.

  • जब तक आपको पूरी तरह से विश्वास न हो जाए किसी को भी अपनी पर्सनल डिटेल्स न दें. सुनिश्चित करें कि आप उसी व्यक्ति से बात कर रहे हैं जिसे आप समझते हैं.

  • अगर आपको कॉल करने वाली किसी कंपनी से पर्सनल जानकारी या डाटा मांगा जाता है, तो फोन काट दें. उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए नंबर का इस्तेमाल करके उन्हें वापस कॉल करें, जिससे यह पक्का हो जाए कि जिनसे आप बात कर रहे हैं वो साइबर क्रिमिनल नहीं हैं.

  • आप जिन URL पर क्लिक कर रहे हैं, उन पर नजर रखें. क्या वो असली लगते हैं? अनजान लिंक या स्पैम जैसे दिखने वाले URL पर क्लिक करने से बचें.

  • अपने बैंक स्टेटमेंट पर नजर रखें और बैंक से किसी भी अनजान ट्रांजेक्शन के बारे में पूछें.