ENG Vs IND

आपके Aadhaar Card का चुपके से कौन कर रहा है इस्तेमाल? ऐसे करें पता

Aadhaar Card Tips & Tricks: आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए UIDAI ने कुछ टूल्स पेश किए हैं. आप आधार की उपयोग हिस्ट्री चेक कर सकते हैं, जिसमें आपको यह पता चलेगा कि कहीं आपके आधार नंबर का दुरुपयोग तो नहीं हो रहा है. इससे आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं.

Imran Khan claims
Freepik

Aadhaar Card Tips & Tricks: आधार कार्ड भारतीयों के लिए एक जरूरी आइडेंटिफिकेशन डॉक्यूमेंट बन गया है. यह 12 अंकों वाला यूनिक आईडी नंबर है जिसमें सरकारी सर्विसेज, बैंकिंग सुविधाओं और टेलीकॉम कनेक्शनों के लिए अहम है. हालांकि, यह डॉक्यूमेंट एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोसीजर्स को आसान बनाता है, लेकिन अगर इस डॉक्यूमेंट का सही से ख्याल न रखा जाए तो आप स्कैम का शिकार हो सकते हैं. आधार से जुड़े डाटा के चलते पिछले कुछ वर्षों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें स्कैमर्स चोरी किए गए आधार डिटेल्स का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. 

ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल आ सकता है कि वो यह कैसे चेक कर सकते हैं कि उनके आधार कार्ड की डिटेल्स उनकी अनुमति के बिना कौन इस्तेमाल कर रहा है. आधार की सुरक्षा के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कुछ टूल्स पेश किए हैं जिनके जरिए आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि कोई आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है.

आधार की यूसेज हिस्ट्री कैसे चेक करें:

  • सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर जाएं.

  • अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें और Login With OTP पर क्लिक करें.

  • एक OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा, उसे डालकर अपना अकाउंट एक्सेस करें.

  • अब Authentication History ऑप्शन को चुनें और उस डेट का चुनाव करें, जिसे आप चेक करना चाहते हैं.

  • लॉग चेक करें और किसी भी संदिग्ध या अनधिकृत लेन-देन को देखें. अगर कोई अनधिकृत एक्टिविटी मिलती है, तो तुरंत UIDAI को रिपोर्ट करें.

आप UIDAI से कॉन्टैक्ट करने के लिए निम्नलिखित ऑप्शन्स इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • UIDAI की टोल-फ्री हेल्पलाइन: 1947

  • ईमेल: help@uidai.gov.in

आधार बायोमेट्रिक्स लॉक कैसे करें:

आप अपने आधार के बायोमेट्रिक्स को लॉक कर सकते हैं जिससे किसी अन्य व्यक्ति के पास आपके आधार की डिटेल्स होने पर भी वे इसका दुरुपयोग न कर सकें.

  • आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक करने के लिए:

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • Lock/Unlock Aadhaar सेक्शन में जाएं.

  • गाइडलाइन्स को पढ़ें और दिए गए निर्देशों को ध्यान से देखें.

  • आवश्यक जानकारी जैसे Virtual ID (VID), नाम, पिन कोड और कैप्चा कोड भरें.

  • Send OTP पर क्लिक करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालें.

  • OTP का उपयोग करके आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक करें.

India Daily