AQI IMD

तो इसलिए नहीं आती फोन से अच्छी फोटोज…! फटाफट करें ये काम

Smartphone Camera Tips: अगर आपके फोन से अच्छी फोटोज नहीं आती हैं तो यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जो फोन के कैमरा को साफ करने में मदद करेंगे. 

India Daily Live

Smartphone Camera Tips: आज के समय में स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लगा है और इसका इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जाने लगा है. एक जरूरी काम जो फोन से किया जाता है वो है हर पल को कैमरा में कैद करना. हर उम्र के व्यक्ति को फोटोग्राफी करने का बहुत शौक होता है और आजकल के फोन कैमरा तो ऐसे हैं कि उनके लेंस DSLR को भी फेल कर दें. लेकिन कई बार लोग फोन कैमरा बहुत गंदा रखते हैं जिससे अच्छी फोटोज नहीं आ पाती हैं और लोगों को लगता है कि कैमरा ही खराब है. ऐसे में हम आपको फोन के कैमरा को साफ करते समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं, ये बता रहे हैं जिससे वो साफ भी हो जाए और कोई डैमेज भी न हो.  

फोन कैमरा के साथ ये करें:

  • अपने फोन को ठीक से रखें जिससे फोन पर धूल जमा न हो और स्क्रैच भी न आए. 

  • फोन को साफ करते समय किसी भी तरह की फिजिकल डैमेज से बचाने के लिए उसे स्विच ऑफ कर दें. 

  • लेंस पर खरोंच से बचने के लिए सॉफ्ट माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें.

  • पूरी तरह से सफाई के लिए लेंस को सर्कुलर मोशन में क्लीन करें. 

  • अगर गंदगी ज्यादा हो तो कपड़े पर लेंस क्लीनर लगाएं और उससे साफ करें. 

  • लेंस के आस-पास के कंपोनेंट्स को भी साफ करें. 

फोन कैमरा के साथ क्या न करें:

  • किसी भी लिक्विड से फोन को साफ करने से बचें. 

  • सेफ्टी पिन या सिम इजेक्टर टूल से लेंस को साफ न करें. 

  • लेंस पर ज्यादा प्रेशर न डालें जिससे स्क्रैच आ जाए.

  • दाग और तेल वाले हाथों से लेंस को न छूएं. 

इन टिप्स को फॉलो कर आपका कैमरा भी अच्छा रहेगा और इससे हाई-क्वालिटी वाली फोटोज और वीडियोज भी अच्छी कैप्चर होंगी.