Voter ID Name List: देश में इस साल लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. अब चुनाव होंगे तो जाहिर-सी बात है कि आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए, तभी तो आप वोट दे पाएंगे. कई बच्चों की उम्र 18 साल हो गई होगी और उन्होंने अपना वोटर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा दिया होगा. ऐसे में यह भी चेक करना जरूरी है कि क्या आपका नाम वोटर लिस्ट में आया या नहीं. वहीं, जिनके पास पहले से ही वोटर आईडी कार्ड होता है उन्हें यह चेक करना भी जरूरी हो जाता है कि कहीं उनका नाम तो वोटर लिस्ट से नहीं काट दिया है. यहां हम आपको एक आसान तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं.
आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, ऐसे करें पता:
आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं ये जानने के लिए आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल यानी www.nvsp.in वेबसाइट पर जाना होगा.
अब आपको लेफ्ट साइड एक बॉक्स दिखाई देगा. जैसे ही इस पर आप क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा.
यहां से आप यह चेक कर पाएंगे कि आपका नाम वोटर आईडी लिस्ट में है या नहीं. इसके दो तरीके हैं. पहला, आप अपने नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, राज्य, लिंग, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी डालकर चेक कर सकते हैं.
दूसरा तरीका, आप अपने मतदाता पहचान-पत्र नंबर से भी चेक कर सकते हैं.
देखा जाए तो सबसे आसान तरीका नाम से सर्च करना है. इन दोनों तरीकों से आप यह चेक कर पाएंगे कि कहीं आपका नाम वोटर आईडी से कट तो नहीं गया है.
अगर आप बिहार, आंधप्रदेश और तमिलनाडु से हैं तो आप मैसेज के जरिए भी चेक कर सकते हैं. आपको एक मैसेज भेजना होगा जिसमें आपको लिखना होगा जिसमें ELE और फिर 10 अंकों का वोटर नंबर लिखना होगा और फिर इसे 56677 भेजना होगा. इस मैसेज के लिए 3 रुपये देने होंगे.