116 इंच स्क्रीन वाला Hisense स्मार्ट टीवी घर पर देगा सिनेमाहॉल का मजा, कीमत उड़ाएगी होश

Hisense Smart TV Launch: इस कंपनी ने 116 इंच तक के डिस्प्ले साइज वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत 9,99,999 रुपये से शुरू होती है.

Shilpa Srivastava

Hisense Smart TV Launch: Hisense UX ULED RGB-MiniLED सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. अगर आप एक प्रीमियम टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं और पैसे भी ज्यादा खर्च कर सकते हैं, तो इससे बेहतर विकल्प और कहां मिलेगा. इस नई रेंज में 100 इंच और 116 इंच डिस्प्ले साइज वाले स्मार्ट टीवी शामिल हैं. ये UX ULED टीवी हजारों डिमिंग जोन में फैले RGB मिनी-LED का इस्तेमाल करते हैं. इस रेंज में Hisense का H7 पिक्चर इंजन, 2-TOPS NPU और एक बेहतर ULED बैकलाइट कंट्रोल प्रोसेस के साथ इंटीग्रेटेड है.

Hisense UX ULED RGB-MiniLED सीरीज की कीमत: इसके मॉडल की कीमत 9,99,999 रुपये से 29,99,999 रुपये के बीच होगी. ये टीवी अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ-साथ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे. हालांकि, ये कब से उपलब्ध होंगे, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. 

Hisense UX ULED RGB-MiniLED सीरीज के फीचर्स: 

इसके 100 इंच और 116 इंच साइज में LCD पैनल और RGB मिनी-LED तकनीक दी गई है. इसके साथ 4K UHD रेजोल्यूशन है, जो कमाल की पिक्चर क्वालिटी देता है. यह सीरीज ट्रेडिशनल सिंगल-कलर LED पर निर्भर नहीं है. बल्कि इसके UX में हजारों डिमिंग जोन में अलग-अलग रेड, ग्रीन और ब्लू मिनी -LED का इस्तेमाल किया गया है.

इसमें 3D कलर मास्टर प्रो का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही HDR10+, डॉल्बी विजन IQ, IMAX एन्हांस्ड और MEMC दिया गया है, जिसके साथ स्मूथ और विविड प्लेबैक का सपोर्ट मौजूद है. गेमिंग के लिए ये टीवी कमाल के हैं. इनमें नेटिव 165Hz गेम मोड अल्ट्रा, VRR और AMD FreeSync प्रीमियम प्रो की सुविधा मौजूद है. एक डेडिकेटेड गेम बार रीयल-टाइम परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग और कंट्रोल देता है. 

यह सीरीज Hi-View AI Engine X पर काम करता है. यह रीयल-टाइम में पिक्चर, साउंड और पावर यूज को एडजस्ट कर सकती है. इनमें 2-TOPS NPU के साथ H7 पिक्चर क्वालिटी प्रोसेसर और ULED कलर रिफाइनमेंट प्रोसेस भी है, जो सटीक कलर रिप्रोडक्शन के लिए बैकलाइटिंग और LCD लेयर्स को कोऑर्डिनेट करता है.

इसमें टॉप-फायरिंग स्पीकर और एक बिल्ट-इन सबवूफर है. यह हाई-रेजोल्यूशन वायरलेस ऑडियो के लिए WiSA साउंडसेंड और eARC को सपोर्ट करता है. यह सीरीज VIDAA स्मार्ट OS पर चलती है जिसमें हिंदी सहित 28 भाषाओं का सपोर्ट और आठ साल की अपडेट गारंटी है. यह सोलर पावर्ड, USB-C रिचार्जेबल रिमोट के साथ आता है.