Google Pixel 8a पर मिल रहा धांसू डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट से ऐसे खरीदें 30999 रुपये में

Google Pixel 8a को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. फ्लिपकार्ट पर ऑफर लाइव हो गया है. चलिए जानते हैं फोन की कीमत और ऑफर्स.

Flipkart
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: Google Pixel 8a की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है. यह एक फ्लैगशिप फोन है और यह यूजर्स के हर जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. यह फोन 64 मेगापिक्सल कैमरा और टेंसर जी3 प्रोसेसर से लैस है. कीमत की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर इसे काफी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. इस फोन के साथ अतिरिक्त बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है.

अगर आप एक जबरदस्त फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे फोन की कीमत और कम हो जाती है. सभी ऑफर्स के साथ इस फोन को 30,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Google Pixel 8a की कीमत में गिरावट:

Pixel 8a की कीमत काफी कम हो गई है. इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है. इसे 18,000 रुपये डिस्काउंट के साथ 18,000 रुपये कम में खरीदा जा सकेगा. जिसके बाद फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 34,999 रुपये हो जाती है. इसके अलावा, एसबीआई या एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जाएगी. इसके बाद फोन की कीमत 30,999 रुपये रह जाती है.

अगर आपके पास पुराना फोन है और आप उसे एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो इस पर भी आपको डिस्काउंट मिल जाएगा. फ्लिपकार्ट एक एक्सचेंज ऑप्शन दे रहा है, जो अगर आपको पूरा मिल जाता है तो आपको 26,900 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा.

Google Pixel 8a के फीचर्स:

इस फोन में 6.1 इंच की फुल एचडी+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट काफी फास्ट है और मैक्सिमम ब्राइटनेस 2000 निट्स है. इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है. इस फोन में 4492 एमएएच की बैटरी मौजूद है. कंपनी के अनुसार, यह कुछ पावर-सेविंग सेटिंग्स के साथ 72 घंटे तक चल सकती है.

इस फोन में गूगल का टेंसर जी3 चिपसेट दिया गया है, जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज से लैस है. Pixel 8a में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा मौजूद है. साथ ही 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.