30,000 रुपये सस्ता बिक रहा Google Pixel 8, फटाफट उठाएं डील का लाभ
Google Pixel 8 को अगर आप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं. फ्लिपकार्ट पर मंथ एंड मोबाइल फेस्ट सेल चल रही है जो 28 फरवरी तक लाइव रहेगी.
Flipkart Month End Mobile Fest Sale: Google Pixel 8 पर धमाकेदार ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत काफी कम रह गई है. इस फोन पर 36% तक का डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस ऑफर पर नजर डाल सकते हैं. इस फोन के डिजाइन से लेकर फीचर्स और कीमत तक, सभी कुछ आपको काफी पसंद आएगा.
फ्लिपकार्ट पर मंथ एंड मोबाइल फेस्ट सेल चल रहा है जिसके तहत इस फोन को 30,000 रुपये तक सस्ता खरीदा जा सकेगा. बता दें कि यह सेल 28 फरवरी तक चलेगी. इस फोन के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की एमआरपी 82,999 रुपये है. इसे 52,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया गया है. सिर्फ यही नहीं, 2,000 रुपये का फ्लैट बैंक डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया जा रहा है जो HDFC बैंक के कार्ड पर उपलब्ध है. फोन एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये तक का बोनस भी मिल जाएगा. Fm इस फोन पर 33,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल जाएगा.
Google Pixel 8 पर मिल रहे ये फीचर्स:
इसमें 6.2 इंच का FHD+ डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज हाई रिफ्रेश रेट फीचर दिया गया है. यह फोन टेंसर जी3 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. यह एआई फीचर के साथ आता है और साथ एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. इसमें 4575 एमएएच की बैटरी दी गई है. फोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप-सी 30 वॉट चार्जिंग फीचर दिया गया है.
फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है. फोन में 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.