Google ने नए साल के जश्न को दोगुना करने के लिए बनाया Doodle, जानें क्या है खास

नए साल की शुरुआत हो चुकी है. इस खुशी में गूगल ने एक नया डूडल बनाया है. यह बेहद ही खास है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Google
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: नए साल 2026 का स्वागत पूरी दुनिया ने बांहें फैला कर किया है. इस खास दिन को मनाने के लिए गूगल ने एक खास डूडल जारी किया है जो आने वाले साल के लिए नई शुरुआत को दिखाता है. यह एक एनिमेटेड डूडल है, जिसमें एक नोटबुक है, जिस पर 2026 लिखा है. इसके बगल में एक पेन और एक कप कॉफी रखी है. फिर अचानक से सीन बदल जाता है. 

सीन बदलते ही जहां Google में पहला 'O' नई शुरुआत को दिखाने के लिए बदल जाता है. यह फिटनेस के लिए डंबल, क्रिएटिविटी के लिए ऊन, हेल्दी रहने के लिए सलाद और शेफ कैप दिखाता है. गूगल के अनुसार, यह डिजाइन एक यूनिवर्स पॉज बटन दिखाता है. यह आने वाले साल में खुद के रंग भरने का प्रतीक कहा जा सकता है. 

क्या होता है यूनिवर्सल पॉज बटन:

गूगल ने अपने डिस्क्रिप्शन पेज पर कहा- न्यू ईयर को यूनिवर्सल पॉज बटन कहना गलत नहीं होगा. चाहें आप अपने लिए गोल सेट कर रहे हों या फिर आप शांति का मजा लेना चाहते हों… चाहे आप बड़े लक्ष्य बना रहे हों या बस शांति का आनंद ले रहे हों, 2026 में आपका स्वागत है.

जैसे ही आप इस डूडल पर क्लिक करेंगे तो एक सर्च पेज खुल जाएगा. यहां पर न्यू ईयर से संबंधित सभी डिटेल्स मिल जाएंगी. यहां पर, 1 जनवरी के ग्लोबल महत्व और अलग-अलग संस्कृतियों में इस छुट्टी को कैसे मनाया जाता है, इसकी जानकारी दी गई है. 

ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को नए साल की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. यह नई शुरुआत, संकल्प लेने और प्रियजनों के साथ समय बिताने का समय है. दुनिया भर के लोग आतिशबाजी, पार्टियों और अपनी संस्कृति की खास परंपराओं के साथ नए साल का स्वागत करते हैं. लोग परिवार के साथ मिलकर, मिठाइयों का आदान-प्रदान करके और आतिशबाजी करके जश्न मनाते हैं. 

क्या है डूडल बनाने का प्रोसेस:

जैसे ही शेड्यूल बन जाता है, तो असली डूडलिंग प्रोसेस शुरू हो जाता है. इसमें हर डूडल को अपनी पसंद का काम चुनना होता है. अगर किसी खास देश के लिए डूडल बनाना है तो उसे उस देश के ऑफिस में एक गूगल कर्मचारी के साथ कनेक्ट किया जाता है. फिर लोकल गूगल कर्मचारी कल्चरल रेलेवेंस के बारे में सलाह देता है और डूडलर डिजाइन का ध्यान रखता है.