बाढ़, बारिश और भूस्खलन में भी लोग रह पाएंगे कनेक्टेड, Jio-Airtel ने की घोषणा

Free Calling-Data For Flood-Hit States: एयरटेल और जियो ने भारी बारिश और बाढ़ प्रभावित इलाकों और यूजर्स के लिए कनेक्टिविटी की समस्या को कम कर दिया है. जियो और एयरटेल ने 3 दिन की एक्स्ट्रा वैधता देने की घोषणा की है.

Shilpa Srivastava

Free Calling-Data For Flood-Hit States: भारी बारिश और बाढ़ ने कई परिवारों को प्रभावित किया है. स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं और कई लोगों का घर पूरी तरह से टूट गया है. जो लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हैं, उन्हें कनेक्टिविटी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में, रिलायंस जियो और एयरटेल उन लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं जो इस क्षेत्र में फंसे हैं और अपने दोस्तों और परिवार से कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रहे हैं. 

जियो ने देश के बारिश और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए 3 दिनों की वैधता बढ़ाने की घोषणा की है. इसके साथ ही, ग्राहकों को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डाटा और तीन दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी. जियोहोम यूजर्स को सभी सर्विसेज बिना किसी परेशानी के 3 दिनों का एक्स्ट्रा इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. इस बीच, जियो पोस्टपेड यूजर्स को बिल पेमेंट के लिए 3 दिनों की छूट मिलेगी.

एयरटेल दे रहा फ्री कॉलिंग और डाटा: 

भारती एयरटेल ने भी इसी तरह के बेनिफिट उपलब्ध कराए गए हैं. बाढ़ प्रभावित राज्यों में एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 1GB हाई-स्पीड डाटा के साथ 3 दिनों की वैधता मिलेगी. एयरटेल के पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स को भी 3 दिन की छूट मिल रही है, जिससे वो मुश्किल समय में कनेक्टेड रह सकते हैं. कम्यूनिकेशन हेल्प को और मजबूत करने के लिए, सरकार ने सभी टेलिकॉम ऑपरेटरों को 2 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में इंट्रा-सर्किल रोमिंग इनेबल करने का निर्देश दिया है.

इसका मतलब है कि अगर उनके अपने ऑपरेटर का नेटवर्क काम नहीं कर रहा है, तो यूजर किसी भी उपलब्ध टेलिकॉम नेटवर्क से ऑटोमैटिक कनेक्ट हो जाएंगे. यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि भीषण बाढ़, बारिश और भूस्खलन के दौरान भी इमरजेंसी कॉल और कम्यूनिकेशन संभव रहे.