अब तक की सबसे कम कीमत में मिलेगा iPhone 16, Flipkart पर बंपर ऑफर

iPhone 16 Discount: फ्लिपकार्ट की नए साल की पहली Flipkart Monumental Sale शुरू हो रही है. यह सेल दोपहर 12 बजे से ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी और इस दौरान आईफोन 16 पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा.

Apple
Shilpa Srivastava

iPhone 16 Discount:  फ्लिपकार्ट की नए साल की पहली सेल आज से शुरू होने जा रही है. Flipkart Monumental Sale दोपहर 12 बजे से ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी और इसमें स्मार्टफोन्स के अलावा स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, एसी, फ्रिज जैसे होम अप्लायंसेज पर भी जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा. फ्लिपकार्ट इस सेल में ढेर सारे प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दे रहा है, जिससे ग्राहकों को अच्छे ऑफर्स का फायदा होगा.

इस बार फ्लिपकार्ट ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर खास ऑफर तैयार किया है. अगर आप सेल के दौरान एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदारी करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिससे डील और किफायती हो जाएगी. इस सेल में स्मार्टफोन्स पर खास छूट दी जा रही है, लेकिन सबसे खास डील आईफोन 16 पर मिल रही है.

iPhone 16 कीमत और ऑफर्स:

आईफोन 16 का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले 79,900 रुपये में लॉन्च हुआ था, लेकिन इस सेल में आप इसे सिर्फ 63,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओलेड डिस्प्ले है, जो 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. इस फोन में आपको डायनामिक आईलैंड फीचर मिलेगा. इसके अलावा वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग भी है.आईफोन 16 में ए18 बायोनिक चिपसेट है, जो स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार है.

इसके अलावा, इस फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस देता है.

इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी A24 प्लस को भी इस सेल में डिस्काउंट के बाद 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. मोटोरोला एज 50 फ्यूजन भी इस सेल में मात्र 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा. इसके अलावा, स्मार्ट टीवी और अन्य होम अप्लायंसेज पर भी छूट मिल रही है.

Amazon Republic Day Sale 2025 की बात करें तो यह अमेजन पर प्राइम मेंबर्स के लिए पहले से ही लाइव हो चुकी है. बाकी ग्राहकों के लिए यह सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस सेल में अगर आप एसबीआई बैंक कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा, जिससे आप और ज्यादा बचत कर सकते हैं.