इस चिपचिपी गर्मी में राहत भरी ठंडी हवा देगा ये Voltas AC, फ्लिपकार्ट सेल में कीमत हो गई आधी
Offer On Voltas AC: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर फ्रीडम सेल लाइव हो चुकी है. इस सेल में कई होम अप्लायंसेज पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप अपने लिए एक नया एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो वोल्टास का ये लेटेस्ट मॉडल आपके लिए सही रहेगा.
Offer On Voltas AC: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर फ्रीडम सेल लाइव हो चुकी है. इस सेल में कई होम अप्लायंसेज पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद इस एयर कंडीशनर को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. 1.5 टन का एसी आपके घर के लिए सही रहेगा. यह 3 स्टार के साथ आता है, जिससे बिजली का बिल भी कम खर्च होता है. अगर आप अपने लिए एक नया एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो वोल्टास का ये लेटेस्ट मॉडल आपके लिए सही रहेगा.
क्या है इस एसी की कीमत: वोल्टास 2025 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी एक बजट-फ्रेंडली एसी है. इसकी कीमत 64,990 रुपये थी, लेकिन अब 49% छूट के बाद इसे 32,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. आप इसे नो कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीद सकते हैं, जिसके लिए हर महीने 10,997 रुपये देने होंगे. इस एसी को 4.2 की रेटिंग मिली है. अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड है तो आपको 5% कैशबैक मिल सकता है. इसके अलावा ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 1,250 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिलती है.
Voltas 2025 Model 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC के फीचर्स:
यह एक 1.5 टन की क्षमता वाला स्प्लिट एसी है, जिसे 2025 में 3 स्टार बीईई रेटिंग मिली है। इसकी कूलिंग कैपेसिटी 4800 वॉट है. इसमें वेरिएबल स्पीड वाला कंप्रेसर लगा है जो बिजली की बचत करता है. आपको इस एसी पर 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी मिलती है. इसमें कई शानदार फीचर्स हैं, जैसे स्लीप मोड, मेमोरी रीसेट, एंटी-फ्रीज थर्मोस्टेट, सुपर ड्राई मोड और सुपर यूवीसी टेक्नोलॉजी.
इस एसी में एंटी-डस्ट फिल्टर के साथ एंटी-माइक्रोबियल कोटिंग भी है, जिससे हवा साफ और फ्रेश बनी रहती है. इसके अलावा इसमें आइस वॉश, फिल्टर क्लीन अलर्ट और हिडन डिस्प्ले जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.