फटाफट देखें Flipkart BBD Sale के टीजर ऑफर्स, बना लें अपनी विशलिस्ट

Flipkart BBD Sale 2025: अगर आप अपने लिए कुछ भी नया प्रोडक्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो देखें फ्लिपकार्ट सेल में क्या कुछ ऑफर्स उपलब्ध कराए जाएंगे.

Flipkart
Shilpa Srivastava

Flipkart BBD Sale 2025: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 23 सितंबर को द बिग बिलियन डेज की शुरुआत होगी. यह सेल कब शुरू होगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. इस सेल का एक्सेस 24 घंटे पहले प्लस और ब्लैक मेंबर्स को मिल जाएगा. चाहें आपको टीवी लेना होगा या पंखा या फिर एयर कंडीशनर, यहां से आप सभी कुछ बेहद सस्ते में खरीद पाएंगे. 

बैंक ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड्स के जरिए पेमेंट करने पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं, अगर आपके पास पंजाब नेशनल बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. यहां कुछ ऑफर्स का टीजर उपलब्ध कराया गया है, चलिए जानते हैं किस-किन प्रोडक्ट्स पर क्या-क्या ऑफर्स दिए जाएंगे.

इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट: 

इस सेल में एसी हो या वॉटर गीजर, फैन, ग्राइंडर, फ्रिज वॉटर प्यूरिफायर, सभी पर भर-भरकर डिस्काउंट मिलेगा. IFB 1.52 टन 5 स्टार एसी को 34,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं, वॉटर गीजर को 2,999 रुपये की शुरुआती कीमत में, एटमबर्ग फैन्स को 1,799 रुपये की शुरुआती कीमत में, मिक्सर ग्राइंडर्स को 3,099 रुपये की शुरुआती कीमत में, एलजी 3 स्टार फ्रिज को 23,740 रुपये में और एक्वागार्ड वॉटर प्यूरिफायर को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 

इसके अलावा डायकिन 1 टन 3 स्टार एसी को 30,490 रुपये में, सैमसंग 43 इंच स्क्रीन को 26,490 रुपये में, सैमसंग फंर्ट लोड वॉशिंग मशीन को 64,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 

EMI पर भी खरीदे जा सकेंगे अप्लायंसेज:

अगर आप एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं तो हर महीने 2,999 रुपये की ईएमआई देकर भी इसे खरीदा जा सकेगा. वहीं, 4के स्मार्ट टीवी को हर महीने 1,365 रुपये की ईएमआई पर ऑर्डर कर सकते हैं. रेफ्रिजरेटर्स को 1,110 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा.