घर में बनेगा पार्टी हब! Endefo ने लॉन्च किए दमदार साउंड एक्सपीरियंस के साथ दो पार्टी स्पीकर

Endefo ने Entun’z Mega Pro और Double Barrel पार्टी स्पीकर लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत 7 हजार रुपये से कम है. चलिए जानते हैं इनके बारे में. 

Shilpa Srivastava

Endefo ने दिल्ली में मोबाइल इंडिया एक्सपो में अपने दो नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इनमें Entun’z Mega Pro और Double Barrel पार्टी स्पीकर शामिल हैं. इन्हें ग्राहकों के लिए संगीता मोबाइल्स, सुप्रीम पैराडाइज, लॉट मोबाइल, नंदिलथ डिजिटल, आइडियल होम अप्लायंसेज, ईज़ी स्टोर, गल्फ ओन डिजिटल, इमेज मोबाइल्स और कंप्यूटर्स सहित 2000+ रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा. 

Entun’z Mega Pro और Double Barrel पार्टी स्पीकर की कीमत:
वैसे तो इनकी कीमत 9,999 रुपये है. लेकिन इन्हें क्रमश: 6999 रुपये और 5999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 

Entun’z Mega Pro (70 W Ultra Bass)
कीमत: 6999 रुपये

Entun'z मेगा प्रो में दमदार 70W अल्ट्रा बास है जो क्रिस्टल-क्लियर साउंड और एक इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस उपलब्ध कराएगा. इसमें कराओके माइक, सराउंड साउंड, एलईडी डिस्प्ले, रिमोट कंट्रोल, मोबाइल होल्डर, औक्स, यूएसबी ड्राइव, माइक्रो एसडी कार्ड, एफएम रेडियो और दमदार बैटरी लाइफ दी गई है. 

Double Barrel (100W Ultra Bass)
कीमत: 5999 रुपये

Double Barrel, शानदार 100W अल्ट्रा बास के साथ आता है. इसमें बेहतर सराउंड साउंड एक्सपीरियंस दिया गया है. इसके साथ ही इक्वलाइजर कंट्रोल बोर्ड, एलईडी डिस्प्ले, टोन कंट्रोल, रिमोट कंट्रोल, औक्स, यूएसबी ड्राइव, माइक्रो एसडी कार्ड, एफएम रेडियो और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है. 

Entun'z Mega Pro  (70 W अल्ट्रा बास) और Double Barrel (100 W अल्ट्रा बास) मोबाइल इंडिया एक्सपो में Endefo के एक्सपीरियंस बूथ पर उपलब्ध कराए गए हैं. यहां पर एन्डेफो इयरफोन (मेग्ना 3.5 मिमी ईयरफोन, सीबीडी 2 टाइप सी ईयरफोन, आदि), एन्डेफो नेकबैंड (वर्स नेक बैंड - 20 एचआरएस, वर्ज 2 नेक बैंड - 30 एचआरएस, 3 कलर आदि) का एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं. यहां पर पोर्टेबल स्पीकर, पार्टी स्पीकर, साउंडबार, स्मार्टवॉच, और ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) भी उपलब्ध हैं.