एलन मस्क का बड़ा तोहफा, X प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 89 रुपये में मिल रही ये महंगी प्रीमियम सर्विस
एलन मस्क के X प्लेटफॉर्म ने अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पर बड़ा ऑफर दिया है. 470 रुपये का प्लान अब पहले महीने के लिए सिर्फ 89 रुपये में मिल रहा है.
नई दिल्ली: एलन मस्क के X प्लेटफॉर्म ने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है जिसमें महंगा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मात्र 89 रुपये में मिल रहा है. यह ऑफर सीमित समय के लिए है और यह सिर्फ पहले महीने के लिए लागू होगा. सामान्य रूप से यह प्रीमियम प्लान 470 रुपये में उपलब्ध होता है लेकिन एनिवर्सरी के मौके पर कंपनी इसे भारी छूट के साथ दे रही है. यह ऑफर X प्रीमियम के तीन साल पूरे होने पर लॉन्च किया गया है और यूजर्स को इसमें 427 रुपये की बड़ी बचत मिल रही है.
X के इस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में कई अतिरिक्त सुविधाएं शामिल हैं जो साधारण यूजर्स को नहीं मिलती हैं. इसमें वेरिफाइड चेकमार्क, ज्यादा ग्रोक लिमिट, क्रिएटर्स को सब्सक्राइब करने की सुविधा, एडवांस्ड एनालिटिक्स और मीडिया स्टूडियो जैसे फीचर्स शामिल हैं. इन फीचर्स की मदद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर बेहतर अनुभव पा सकते हैं और अपनी प्रोफाइल गतिविधियों का विस्तार कर सकते हैं.
किन लोगों के लिए होगा मान्य?
कंपनी ने बताया है कि यह ऑफर केवल नए यूजर्स के लिए मान्य है. मौजूदा प्रीमियम कस्टमर्स को इसका लाभ नहीं मिलेगा. ऑफर की वैलिडिटी 2 दिसंबर तक है और इस तारीख तक पेमेंट करने पर ही यूजर्स को 89 रुपये में पहला महीना मिलेगा. 2 दिसंबर के बाद प्रीमियम सदस्यता के लिए सामान्य 470 रुपये का ही शुल्क देना होगा.
कैसे करें इस ऑफर को क्लेम?
X के डेस्कटॉप वर्जन पर इस ऑफर को क्लेम करना काफी आसान है. सबसे पहले यूजर को डेस्कटॉप पर अपने X अकाउंट में लॉगइन करना होगा. लॉगइन करने के बाद दाईं ओर दिखाई देने वाले प्रीमियम आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद 89 रुपये वाले सब्सक्रिप्शन ऑफर को चुनकर पेमेंट करनी होगी. पेमेंट पूरा करते ही यूजर एक महीने के लिए प्रीमियम फीचर्स का लाभ उठा सकता है.
मोबाइल यूजर्स के लिए क्या है प्रॉसेस?
मोबाइल यूजर्स के लिए भी प्रक्रिया सरल है. X ऐप खोलकर ऊपर मौजूद प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा. इसके बाद प्रीमियम सेक्शन में जाकर 89 रुपये का ऑफर चुनना होगा. पेमेंट सफल होते ही यूजर को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा. यह सब्सक्रिप्शन पहले महीने के लिए ही डिस्काउंट में दिया जा रहा है और अगले महीने सामान्य शुल्क लागू होगा.
कंपनी क्यों दे रही ये ऑफर?
X प्लेटफॉर्म की ओर से दिया जा रहा यह ऑफर उन यूजर्स के लिए आकर्षक माना जा रहा है जो कम कीमत में वेरिफाइड चेकमार्क और उन्नत सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं. कंपनी चाहती है कि अधिक से अधिक यूजर्स प्रीमियम सर्विस का उपयोग करें और प्लेटफॉर्म पर ज्यादा समय बिताएं. यह ऑफर सीमित समय के लिए है इसलिए इच्छुक यूजर्स को जल्दी निर्णय लेना होगा. आने वाले दिनों में प्लेटफॉर्म और भी फीचर्स लॉन्च कर सकता है.