New Year 2026

कोल्ड ड्रिंक में Ebola वायरस! WhatsApp मैसेज से डरे लोग, सरकार ने खोला राज

वॉट्सऐप पर एक मैसेज घुम रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोल्ड ड्रिंक पीने से Ebola वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. दावा ये भी किया जा रहा है कि ये मैसेज सरकार की तरफ से भेजा जा रहा है. अब सरकार ने इसकी सच्चाई बता दी है.

Social Media
India Daily Live

कोल्ड ड्रिंक को लेकर कई तरह की भ्रांतियां अभी भी फैलती रहती है. पिछले कुछ दिनों से वॉट्सऐप पर एक मैसेज घुम रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोल्ड ड्रिंक न पिएं क्योंकि उसमें Ebola वायरस है. दावा ये भी किया जा रहा है कि ये मैसेज सरकार की तरफ से भेजा जा रहा है. अब सरकार ने इसपर वार्निंग जारी की है. 

वॉट्सऐप पर आने वाले एक फेक मैसेज को लेकर सरकार ने वॉर्निंग जारी की है. मेसेज में यूजर्स से कहा जा रहा है कि वे कोल्ड ड्रिंक न पिएं क्योंकि उसमें Ebola वायरस है. तेजी से सर्कुलेट हो रहे इस मेसेज को PIB Fact Check ने फेक बताया और यूजर्स को इस पर यकीन न करने की सलाह दी है. 

सरकार ने बताई सच्चाई

PIB ने X पोस्ट करके कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यूजर्स के लिए कोल्ड ड्रिंक न पीने की कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है. यह एक फेक न्यूज है. फेक मैसेज में हैदराबाद पुलिस का जिक्र करते हुए इस जानकारी को पूरे भारत में फॉरवर्ड करने के लिए कहा जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि  माजा, कोका कोला, 7अप, पेप्सी जैसे सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी के एक वर्कर ने इनमें ईबोला वायरस से इंफेक्टेड ब्लड मिला दिया है. 

फेक वॉट्सऐप मैसेज से बचें

फेक वॉट्सऐप मैसेज पर कभी भी यकीन न करें. सबसे पहले जरूरी है कि आप सेंडर को वेरिफाइ करें. उसका सोर्स क्या है और कॉन्टैक्ट कैसा है. मैसेज में आने वाले किसी भी लिंक को क्लिक न करें. कई बार ऐसे लिंक दिखने में असली जैसे लगते हैं, लेकिन इन पर क्लिक करने से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.