'आधी रात में सवारी को इनकार या ज्यादा किराया मांगा तो आएगी शामत', हैदराबाद पुलिस का न्यू ईयर ईव पर कैब ड्राइवर को कड़ा संदेश

नए साल की पूर्व संध्या पर हैदराबाद पुलिस ने कैब और ऑटो चालकों को सख्त चेतावनी दी है. सवारी से इनकार या अतिरिक्त किराया मांगने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई होगी.

social media
Kuldeep Sharma

हैदराबाद: नए साल के जश्न से पहले हैदराबाद पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर सख्त रुख अपनाया है. पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने साफ किया है कि न्यू ईयर ईव और आधी रात के दौरान कैब या ऑटो चालक अगर सवारी से इनकार करते हैं या तय किराए से अधिक पैसे मांगते हैं, तो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने नागरिकों से किसी भी परेशानी की तुरंत शिकायत करने की अपील की है.

हैदराबाद पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बयान जारी कर कहा कि नए साल की रात किसी भी तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि कैब या ऑटो चालक द्वारा राइड स्वीकार न करना या बुक किए गए किराए से ज्यादा राशि मांगना कानून का उल्लंघन है और ऐसे मामलों में सख्त दंड दिया जाएगा.

कानूनी कार्रवाई का प्रावधान

पुलिस के अनुसार, नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 178(3)(b) के तहत कार्रवाई की जाएगी. यह धारा सार्वजनिक परिवहन से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर दंड का प्रावधान करती है. पुलिस ने चालकों को पहले ही आगाह कर दिया है कि त्योहार और जश्न के मौके पर किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी.

यात्रियों के लिए हेल्पलाइन व्यवस्था

अगर किसी यात्री को सवारी से इनकार या अतिरिक्त किराए की मांग जैसी समस्या का सामना करना पड़े, तो पुलिस ने तुरंत शिकायत दर्ज कराने की सुविधा दी है. यात्रियों से कहा गया है कि वे वाहन नंबर, समय, स्थान और राइड से जुड़ा स्क्रीनशॉट हैदराबाद पुलिस के व्हाट्सएप नंबर +91 94906 16555 पर भेजें.

नशे में ड्राइविंग पर जीरो टॉलरेंस

शहर पुलिस ने नशे में वाहन चलाने के खिलाफ अपने अभियान को भी तेज कर दिया है. #HyderabadPoliceBoleToh हैशटैग के साथ पुलिस ने स्पष्ट किया कि ड्रंक ड्राइविंग पर किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी. पुलिस ने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा कि काल्पनिक धाराओं का हवाला देकर बचने की कोशिश करने वालों का अंजाम तय है.

नए साल पर सख्ती का संदेश

पुलिस का कहना है कि नए साल के जश्न के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है. यात्रियों की सुरक्षा, निष्पक्ष किराया और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी उल्लंघन की जानकारी तुरंत साझा करें.