Google पर कभी भी सर्च न करें ये 5 चीजें, कोई नहीं बचा पाएगा जेल जाने से!

अगर आप गूगल पर हर सवाल का जवाब ढूंढते हैं तो यहां हम आपको 5 ऐसे टॉपिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको गूगल पर कभी भी सर्च नहीं करना चाहिए.

Pinterest
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: गूगल बाबा की जय हो… आप भी यही बोलते होंगे, जब किसी बात का जवाब चाहिए होता है.  गूगल हमारे हर सवाल का जवाब पाने में मदद करता है. गूगल से आप कुछ भी पूछ सकते हैं और आपकी सारी परेशानी चुटकियों में हल हो जाती है. सर्च इंजन और AI हर जगह हैं. आप इन पर चाहें कुछ भी सर्च क्यों न करें, इनके पास आपका सारा डाटा लॉग हो जाता है और वो आपके हर सवाल पर नजर रखते हैं. 

खासकर अगर आप खतरनाक या गैर-कानूनी चीजों के बारे में सर्च कर रहे हैं, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. बता दें कि भारतीय साइबर कानून बहुत सख्त हैं. IT एक्ट, IPC और UAPA के तहत अधिकारी ऑनलाइन किसी भी संदिग्ध चीज की जांच करने की अनुमति देते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही टॉपिक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको मुश्किल में डाल सकता है.

1. आतंकवाद या उग्रवाद से जुड़े सवाल:

कुछ बातों को कभी भी गूगल पर सर्च नहीं करना चाहिए, जिसमें आतंकवादी ग्रुप या उनका प्रोपेगेंडा, उग्रवादी संगठनों में कैसे शामिल हों आदि. इस तरह के कंटेंट को लेकर भारतीय कानून काफी सख्त है. इस तरहग का कंटेंट तुरंत ही जांच के दायरे में आ जाता है. इससे आपको गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत परेशानी हो सकती है.

2. बच्चों के शोषण या दुर्व्यवहार से जुड़े सवाल: 

आपको कभी भी बच्चों से जुड़े यौन कंटेंट के बारे में सर्च नहीं करना चाहिए. इसके अलावा शोषण वाले वीडियो या इमेज और छिपे हुए फोरम या डार्क साइट्स जिनमें नाबालिग शामिल हैं, के बारे में सर्च करना सख्त अपराध माना जाता है. इस तरह के कंटेंट में लिप्त मिलने की सजा जेल हो सकती है. 

3. हैकिंग या साइबर क्राइम:

गूगल पर कभी भी साइबर क्राइम कैसे किया जाता है, इसके बारे में सर्च नहीं करना चाहिए. साथ ही हैकिंग को लेकर भी सर्च करना नहीं करना चाहिए. इस तरह के टॉपिक में फोन, वाई-फाई या बैंक अकाउंट कैसे हैक करें, स्कैम के तरीके, पासवर्ड क्रैक करने के तरीके आदि शामिल हैं. इस तरह के अपराध की सजा जुर्माना देने पर भी मजबूर कर सकती है. 

4. बम और हथियार घर पर कैसे बनाएं:

इस तरह के सवाल को गलती से भी सर्च नहीं करना चाहिए. इससे आप मुसीबत में फंस सकते हैं. इससे आपको फ्लैग कर दिया जाता है. चाहें आपने उत्सुकता के लिए ही इसे सर्च क्यों न किया हो, आपको इस तरह के सवालों से दूर रहना चाहिए. 

5. ड्रग मैन्युफैक्चरिंग या डार्क वेब मार्केटप्लेस:

ड्रग्स कैसे बनाएं, कैसे बेचें या डार्क वेब अवैध चीजों के लिए एक्सेस करने जैसे काम भी गूगल पर नहीं करने चाहिए. इसे ट्रैक करने के लिए भारतीय नारकोटिक और साइबर कानून मिलकर काम करते हैं. आपके डिजिटल फुटप्रिंट से आपका पता लगाना आसान हो जाता है.