Diwali Gifting Guide: आईफोन 15 से हॉनर एक्स7सी तक, ये फोन्स दिवाली के लिए हैं बेस्ट गिफ्ट

Diwali Gifting Guide: अगर आप दिवाली पर अपने लिए या अपने घरवालों के लिए एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको टॉप 5 ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं. 

Amazon
Shilpa Srivastava

Diwali Gifting Guide: दिवाली आने वाली है और लोगों ने एक-दूसरे देने के लिए गिफ्ट खरीद लिए होंगे. इस दिन लोग अपने पड़ोसियों को, ऑफिस में काम करने वाले लोगों को या अपने दोस्तों को गिफ्ट देता है. मार्केट में कई तरह के गिफ्ट ऑप्शन्स मौजूद हैं, जिसमें अप्लायंसेज भी शामिल हैं. अगर आप अपने घर में किसी को देने के लिए फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स की लिस्ट दे रहे हैं. 

बजट से लेकर प्रीमियम तक, इस लिस्ट में आपको कई ऐसे फोन्स मिल जाएंगे, जो जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं. सैमसंग गैलेक्सी एम17 5जी से लेकर हॉनर एक्स7सी तक, टॉप 5 ऑप्शन शामिल हैं.

HONOR X7c:

इसकी कीमत 13,999 रुपये है. यह SGS 5-स्टार सर्टिफाइड है, जो फोन को गिरने और टूटने से सुरक्षा देता है. साथ ही IP64 सिक्योरिटी दी गई है. यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 चिपसेट पर काम करता है. इसमें 5200mAh की अल्ट्रा-लार्ज बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग दी गई है. इसका 120Hz डिस्प्ले एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है. इसमें 50MP AI मोशन सेंसिंग कैमरा दिया गया है. 

Samsung Galaxy M17 5G: 

इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है. यह 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. यह सर्कल टू सर्च के साथ आता है. इसमें जेमिनी लाइव फीचर भी दिया गया है. फोन में 50 मेगापिक्सल का OIS ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. यह IP54 रेटिंग के साथ आता है. यह कॉर्निंग ग्लास गोरिल्ला विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है. 

OnePlus 13R: 

इसकी कीमत 38,999 रुपये है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आता है. साथ ही इसमें 120 एफपीएस गेमिंग एक्सपीरियंस के साथ आता है. इसमें दमदार 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें प्रो-ग्रेड ट्रिपल रियर कैमरा दिाय गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है. फोन में 1.5K ProXDR डिस्प्ले दिया गया है. 

Apple iPhone 15:

इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये है. यह डायनेमिक आईलैंड बबल के साथ आता है, जो नोटिफिकेशन और कॉल्स की जानकारी देता है. इसका डिजाइन काफी इनोवेटिव है. फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 2X टेलिफोटो सेंसर के साथ आता है. यह फोन एप्पल की ए16 बायोनिक चिपसेट से लैस है. 

HONOR X9c 5G:

इसकी कीमत 19,999 रुपये है. यह भारत का पहला ऐसा फोन है, जो SGS-सर्टिफाइड अल्ट्रा-बाउंस AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है. इस डिवाइस में 108MP OIS मेन कैमरा, 66W फास्ट चार्जिंग वाली 6600mAh की बैटरी और 7.98mm का अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल है, जो स्टाइल और क्वालिटी का परफेक्ट कॉम्बो है. यह MagicOS 9.0 पर चलता है.