Cyber Fraud: जरा सोचिए, आप अपना रिचार्ज कराने जा रहे हों और आपके अकाउंट से लाखों रुपये गायब हो जाए, तो क्या हो? जाहिर सी बात है कि यह एक गंभीर समस्या है जिससे आजकल कई लोग जुझ रहे हैं . साइबर क्राइम एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है जिसमें भुवनेश्वर की एक महिला, उषारानी बेहरा, को साइबर क्रिमिनल्स ने 4 लाख रुपये का चुना लगाया है.
महिला ने बताया कि वह अपने फोन नंबर को रिचार्ज करने के दौरान गलती से किसी और के नंबर पर 349 रुपये का रिचार्ज कर बैठी. जब उसने उस व्यक्ति से अपनी गलती सुधरवाने के लिए रिचार्ज करने का कहा, तो उसने मना कर दिया. इसके बाद, उषारानी ने फोनपे का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर ढूंढने की कोशिश की, जिससे वह मदद ले सके और यही वो गलती कर बैठी.
जब महिला ने कस्टमर केयर नंबर ढूंढा तो उसे साइबर क्रिमिनल्स का नंबर मिला जिस पर उसने कॉल किया. कॉल कनेक्ट होने के बाद स्कैमर्स ने उसे रिफंड दिलाने का आश्वासन दिया. लेकिन इसके मदद करने के बजाय, उसके अकाउंट से 1 लाख रुपये काट लिए गए.
इसके बाद, उषारानी ने तुरंत अपने बैंक अकाउंट को फ्रीज करवा दिया. एक महीने बाद, जब उसने बैंक जाकर अपने अकाउंट को फिर से एक्टिव करवाया तो साइबर क्रिमिनल्स ने उसके अकाउंट से फिर से 3 लाख रुपये निकाल लिए, जो अलग-अलग फेजेज में निकाले गए.
उषारानी ने बताया, "मैंने गलती से किसी और के नंबर पर 349 रुपये रिचार्ज कर दिए. फिर मैंने उससे रिक्वेस्ट की कि वह मेरे नंबर पर रिचार्ज कर दे, लेकिन उसने मना कर दिया. फिर मैंने फोनपे का हेल्पलाइन नंबर गूगल पर ढूंढा और उस पर कॉल किया. वह मुझे रिफंड दिलाने का वादा कर रहे थे, लेकिन इसके बजाय मेरे अकाउंट से 1 लाख रुपये कट गए. मुझे यह नहीं पता था कि यह स्कैमर्स का नंबर था." फिलहाल पुलिस की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इस घटना यह तो साफ है कि इंटरनेट और मोबाइल नंबरों के जरिए स्कैम का खतरा कितना ज्यादा बढ़ गया है. हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए और किसी भी कस्टमर केयर नंबर को गूगल से ढूंढने के बजाय आधिकारिक वेबसाइट से ही चेक करें.