IND Vs NZ

भारत में लॉन्च हुआ CMF Headphone Pro, एक बार के चार्ज में 100 घंटों तक देगा साथ

CMF हेडफोन प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 7,999 रुपये है, लेकिन पहली सेल के दौरान इसे सस्ते में खरीदा जा सकेगा.

CMF
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: CMF हेडफोन प्रो को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. यह वेरिएंट ग्लोबल वेरिएंट जैसा ही दिखता है. कंपनी के अनुसार, CMF हेडफोन प्रो उसका पहला ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन है. यह एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आता है. इस हेडफोन में 100 घंटे तक के प्लेबैक टाइम दिया गया है. इसके साथ ही रोलर डायल, एनर्जी स्लाइडर और कस्टमाइजेबल बटन जैसे कंट्रोल फीचर्स भी मौजूद हैं. 

CMF हेडफोन प्रो की कीमत 7,999 रुपये है. इसे 20 जनवरी से सीमित समय के लिए कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. इसे 6,999 रुपये में आप ऑर्डर कर पाएंगे. यह फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा. इस हेडफोन को डार्क ग्रे, लाइट ग्रीन और लाइट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. 

CMF हेडफोन प्रो फीचर्स: 

CMF हेडफोन प्रो उसका पहला ANC-सपोर्टेड ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोन है. इसमें इसमें 40mm निकल-प्लेटेड ड्राइवर दिए गए हैं. कंपनी के अनुसार, यह हाइब्रिड एडप्टिव ANC सपोर्ट के साथ आती है. इसके साथ ही यह 40dB तक कम कर सकता है. इसमें बेहतर साउंडस्टेज के लिए सिनेमा और कॉन्सर्ट जैसे स्पेशल ऑडियो मोड भी दिया गया है. इसमें ईयर कुशन दिए गए हैं, जिन्हें बदला जा सकता है. यह टच इनपुट के बजाय फिजिकल कंट्रोल पर फोकस के साथ मॉड्यूलर बिल्ड का इस्तेमाल करता है.

यहां जानें अन्य फीचर्स:

CMF हेडफोन प्रो में फिजिकल कंट्रोल हैं, जिसमें वॉल्यूम, प्लेबैक और नॉइज कंट्रोल के लिए एक रोलर डायल, बास और ट्रेबल लेवल को एडजस्ट करने के लिए एक एनर्जी स्लाइडर और एक कस्टमाइजेबल बटन भी किया गया है. इन कंट्रोल को, साउंड सेटिंग्स और पर्सनल साउंड प्रोफाइल के साथ, Nothing X ऐप का इस्तेमाल करके कॉन्फिगर कर सकते हैं. इसके साथ ही यह पर्सनल साउंड को सपोर्ट करता है. 

कंपनी ने दावा किया है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर ANC के बिना 100 घंटे तक या ANC चालू होने पर 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है. यह यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. पांच मिनट चार्ज करने पर ANC बंद होने पर आठ घंटे तक सुनने का समय मिलता है.