मात्र 699 रुपये का मिलेगा 17999 रुपये वाला CMF by Nothing Phone 2 Pro! ये रहेगी शर्त

अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां CMF by Nothing Phone 2 Pro पर मिल रहे ऑफर के बारे में जानते चलिए.

Flipkart
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: CMF by Nothing Phone 2 Pro को फ्लिपकार्ट से काफी सस्ते में खरीदा जा सकेगा. नया फोन खरीदने का यह सही मौका है. जब भी आप फोन खरीदने के बारे में सोचते हैं तो कई पहलुओं पर ध्यान देते हैं. इनमें बैटरी, प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज, कैमरा आदि शामिल होते हैं. नथिंग का यह फोन हर मामले में बेस्ट कहा जा सकता है. अगर आपका बजट 20,000 रुपये तक का है, तो यह फोन आपको काफी पसंद आएगा. इस फोन पर केवल फ्लैट डिस्काउंट ही नहीं बल्कि कार्ड ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है.

CMF by Nothing Phone 2 Pro की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. इसे 21% डिस्काउंट के साथ 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट या फ्लिपकार्ट एसबीआई कार्ड है तो 5% का डिस्काउंट दिया जाएगा. 

एक्सचेंज और ईएमआई ऑफर: 

पुराना फोन है, जिसे एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको 17,300 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर फोन 699 रुपये में खरीदा जा सकेगा. एक्सचेंज की वैल्यू फोन की स्थिति पर निर्भर करती है. फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं, जिसके लिए 3,000 रुपये हर महीने देने होंगे.

क्या है खासियत:

यह फोन 6.77 इंच के एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है. यह अल्ट्रा एचडीआर क्लैरिटी देता है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रो 5जी प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का, दूसरा 50 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. यह फोन Nothing OS 3.2 पर आधारित एंड्रॉइड वर्जन पर काम करता है.