T20 World Cup 2026

CES 2024: दो स्क्रीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ HP Spectre x360, जानें कीमत और फीचर्स

CES 2024: HP ने नए कंज्यूमर लैपटॉप लॉन्च किए हैं. HP Spectre x360 को 14 इंच और 16 इंच वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. तो चलिए जानते हैं HP Spectre x360 की कीमत और फीचर्स के बारे में. 

Shilpa Srivastava

CES 2024: HP ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में PC और मॉनिटर का नया पोर्टफोलियो लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नए Spectre x360 लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं. इन्हें दो स्क्रीन वेरिएंट में पेश किया गया है. पहला 14 इंच और दूसरा 16 इंच का है. इस लैपटॉप में क्या कुछ दिया गया है, चलिए जानते हैं. 

HP Spectre x360 की कीमत: 

  • HP Spectre x360 14 इंच 2-इन-1 लैपटॉप को HP.com पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी कीमत $1,499.99 यानी करीब 1,24,584 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. 

  • HP Spectre x360 16 इंच 2-इन-1 लैपटॉप को HP.com पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी कीमत $1,599.99 यानी करीब 1,32,890 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. 

HP Spectre x360 के फीचर्स: 
यह दो वेरिएंट में आता है जिसमें 14 इंच और 16 इंच लैपटॉप शामिल हैं. इसमें 9 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. यह लो-लाइट एडजस्टमेंट के साथ आता है. इसमें डेडिकेटेड AI चिपसेट दिया गया है जिसमें बिल्ट-इन सिक्योरिटी फीचर्स भी मौजूद हैं. यह एडेप्टिव स्क्रीन एडजस्टमेंट जैसे स्क्रीन डिमर फीचर से लैस है. इसमें ऑटोमैटिक परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन दिया गया है जिससे फैन नॉइस और टैम्प्रेचर को एडजस्ट करने में मदद मिलती है. 

इसमें पावरफुल AI टेक्नोलॉजी दी गई है. इसके इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर्स में थ्री इंजन (CPU, GPU, and NPU) दिए गए हैं. साथ ही ऑप्शनल NVIDIA® GeForce RTX™ 4050 जीपीयू दिया गया है. यह AI वर्कलोड्स जैसे फोटो और वीडियो एडिटिंग में काम आता है. 

यह पहला कंज्यूमर डिवाइस है जो Poly ऑडियो ट्यूनिंग के साथ आता है. बेहतर कॉल्स और वीडियो के लिए विंडोज स्टूडियो इफेक्ट्स दिए गए हैं. इसके साथ ही 14 इंच और 16 इंच के 2.8K OLED डिस्प्ले दिए गए हैं. क्वालिटी की बात करें तो यह शार्प इमेजेज और वाइब्रेंट कलर्स उपलब्ध कराता है.

इसके साथ IMAX एन्हांस्ड सर्टिफिकेशन दिया गया है. यह 16:10 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है. इसके डिस्प्ले को 48Hz से 120Hz के बीच एडजस्ट किया जा सकता है.