Canva server restore: घंटों बाद रिस्टोर हुआ Canva का सर्वर, यूजर्स ने ली राहत की सांस

Canva server restore: देशभर में canva का सर्वर अचानक से डाउन हो गया था. जिसके बाद अब उसे रिस्टोर कर लिया गया है.

Imran Khan claims
X

Canva server restore: देशभर में canva का सर्वर अचानक से डाउन हो गया था. जिसके बाद अब उसे रिस्टोर कर लिया गया है. सर्वर डाउन होने की वजह से लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. इमेज सेव करने, होम पेज खुलने और रिफ्रेश होने में दिक्कत आ रह थी. 

India Daily