IND Vs SA

Apple October 2025 Event: अक्टूबर महीने में Apple देगा तोहफा, पेश करेगा M5 चिप और MacBooks

Apple October 2025 Event: अक्टूबर महीने में एप्पल कंपनी कई प्रोडक्ट लॉन्च कर सकती है. इस दौरान क्या-क्या पेश किया जाएगा, चलिए जानते हैं.

Grok AI
Shilpa Srivastava

Apple October 2025 Event: Apple ने हाल ही में अपनी iPhone 17 सीरीज पेश की है. इस दौरान कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए थे. अब एप्पल कंपनी अक्टूबर महीने में एक और बड़े इवेंट की तैयारी कर रहा है. इस बार, यह iPhones के बारे में नहीं, बल्कि M-सीरीज चिप्स के बारे में हैं. लोगों के दिमाग में एक सवाल है कि आखिर इस दौरान क्या पेश किया जाएगा. बता दें कि यह सीरीज Apple के कंप्यूटर और टैबलेट के अंदर दिमाग की तरह काम करती है. सबसे पहले ये जानते हैं कि आखिर M5 चिप क्या है. 

आखिर क्या है M5 चिप: M5 चिपसेट एप्पल के M4 चिपसेट का लेटेस्ट वर्जन है. इसे एक सुपर-स्मार्ट इंजन की तरह समझा जा सकता है, जो Apple की डिवाइसेज को फास्ट काम कराने में मदद करता है. साथ ही यह बैटरी भी कम खपत होती है. 

इस बार M5 और भी बेहतर किया जा सकता है. इसमें बेहतर स्पीड और ग्राफिक्स की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. चाहे आप वीडियो एडिट कर रहे हों या बस इंटरनेट ब्राउज कर रहे हों, यह चिपसेट काफी मदद करेगा. Apple इस चिप के साथ नया iPad Pro मॉडल भी पेश कर सकता है.

M5 के साथ आएंगे नए MacBooks:

M5 चिप जल्द ही पेश की जा सकती है. इस चिपसेट के साथ नए MacBook Pro और MacBook Air मॉडल पेश जरूर किए जाएंगे, लेकिन यह मॉडल शायद 2026 से पहले नहीं आएंगे. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल के MacBooks M5 चिप के अलग-अलग वर्जन के साथ आएंगे. M5 सीरीज के तहत M5, M5 Pro और M5 Max शामिल होगा. ये 14 इंच और 16 इंच MacBook Pro मॉडल में उपलब्ध होंगे. MacBook Air फरवरी या मार्च 2026 में पेश किया जा सकता है. 

Vision Pro समेत ये भी होंगे लॉन्च:

Apple अपने Vision Pro हेडसेट को लेकर भी बात कर सकता है. यह एक वर्चुअल रियलिटी डिवाइस है. इसके अलावा, नए iPad Pro मॉडल भी पेश किया जा सकता है. Apple 2025 के अंत और 2026 की शुरुआत के बीच 5 बड़े प्रोडक्ट या सर्विस को पेश कर सकता है. M5 चिप, M5 पर चलने वाली iPad Pro, Vision Pro, MacBook Pro और MacBook Air इसमें शामिल हैं.