भारत में अपना चौथा स्टोर खोलेगा Apple, पुणे में ओपन होगा नया हब; नोट कर लें डेट
Apple Fourth Store In Pune: एप्पल कंपनी जल्द ही भारत में अपना चौथा स्टोर खोलने जा रही है. यह स्टोर पुणे के कोरेगांव पार्क में खुलेगा. चलिए जानते हैं इसकी सारी डिटेल्स.
Apple Fourth Store In Pune: अमेरिकी टेक कंपनी Apple भारत में अपनी प्रेजेंस को एक्सपेंड करने पर काम कर रही है. कंपनी पुणे के कोरेगांव पार्क में एक नया रिटेल स्टोर खोल रही है, जिसका उद्घाटन 4 सितंबर को किया जाएगा. यह भारत में Apple का चौथा आधिकारिक स्टोर होगा. बता दें कि इससे पहले तीन स्टोर मुंबई (Apple BKC), नई दिल्ली (Apple साकेत) और जल्द ही खुलने वाले बेंगलुरु (Apple हेब्बल) में स्थित हैं. पुणे के स्टोर की घोषणा उस समय हुई है, जब Apple के मेन प्रोडक्ट लॉन्च किया जाने का समय नजदीक है.
पुणे स्टोर का डिजाइन भारत के नेशनल बर्ड मोर से प्रेरित होगा. Apple के बेंगलुरु स्टोर में भी इसी डिजाइन थीम का इस्तेमाल किया गया है. पुणे स्टोर लगभग 10,000 वर्ग फुट के बड़े साइज का होने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो यह भारत में Apple के सबसे बड़े स्टोर्स में से एक बन जाएगा.
इस स्टोर में क्या-क्या मिलेगा:
Apple स्टोर्स सिर्फ प्रोडक्ट खरीदने के लिए नहीं होगा. आप iPhone, iPad, Mac और Apple Watch जैसे सभी Apple डिवाइस भी यहां पर चेक कर सकते हैं. ग्राहकों को क्रिएटिव, स्पेशलिस्ट और जीनियस जैसे Apple एक्सपर्ट्स से मदद भी ले सकते हैं. यहां पर Today at Apple सेशन भी होंगे जहां लोग फ़ोटोग्राफी, म्यूजिक, आर्ट और कोडिंग पर फ्री वर्कशॉप में शामिल हो सकते हैं. Apple वीडियो पर किसी एक्सपर्ट के साथ खरीदारी और Apple Store ऐप जैसी सर्विसेज भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
Apple भारत में और स्टोर खोलने का प्लान बना रहा है, जिसमें हैदराबाद और चेन्नई में संभावित स्टोर भी शामिल हैं. पुणे और बेंगलुरु स्टोर्स का लॉन्च अपकमिंग iPhone 17 के लॉन्च के साथ ही हो सकता है. इस स्टोर का उद्धाटन 4 सितंबर को आयोजित किया जाएगा.
iPhone 17 सीरीज को भारत में किया जाएगा लॉन्च:
iPhone 17 सीरीज को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज के तहत iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च हो सकती है, जबकि फोन के लिए प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हो सकते हैं. बिक्री 19 सितंबर से शुरू होने की संभावना है.