menu-icon
India Daily

आस-पास की आवाज को छूमंतर कर देंगे Apple AirPods 4, इतने में हुए लॉन्च

Apple AirPods 4 Launch: आईफोन 16 सीरीज के साथ कंपनी ने ऑडियो सेगमेंट को बढ़ाते हुए Apple AirPods 4 भी लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 12,900 रुपये से शुरू होती है. इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. इसकी कीमत क्या है और इसमें क्या कुछ खास दिया गया है, चलिए जानते हैं.

auth-image
India Daily Live
Apple AirPods 4 Launch
Courtesy: Apple

Apple AirPods 4 Launch: Apple ने स्टीव जॉब्स थिएटर में अपने ग्लोटाइम इवेंट को आयोजित किया था जिसमें नए Apple AirPods 4 लॉन्च किए गए हैं. कंपनी का दावा है कि नए AirPods 4 मॉडल को ओपन-ईयर डिजाइन के साथ बनाया गया है. यह बेहद ही एडवांस्ड और कंफर्टबल ईयरफोन है. इसे दो मॉडल्स में पेश किया गया है जिसमें AirPods 4 और AirPods 4 एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) शामिल हैं. 

कीमत की बात करें तो एक्टिव नॉइज कैंसलेशन वाले Apple AirPods 4 की कीमत 17,900 रुपये है. वहीं, Apple AirPods 4 की कीमत 12,900 रुपये है. इन्हें भारत में Apple.com/store/in से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. इन्हें 20 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा. इनके दोनों वेरिएंट्स में क्या कुछ खास दिया गया है और ऑडियो क्वालिटी कैसी रहेगी, चलिए जानते हैं.

Apple AirPods 4 के फीचर्स: 

AirPods 4 का ANC मॉडल ओपन-ईयर डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इसमें अपग्रेडेड माइक्रोफोन, H2 चिपसेट और एडवांस्ड कम्प्यूटेशनल ऑडियो की सुविधा दी गई है. ANC के साथ AirPods 4 में बाहर का शोक नहीं सुनाई देगा जिससे ऑडियो एक्सपीरियंस कमाल का हो जाएगा. इसके साथ ही ट्रांसपेरेंसी मोड भी उपलब्ध कराया गया है. एडेप्टिव ऑडियो के साथ यूजर्स को ट्रांसपेरेंसी मोड और ANC का मिक्स मोड का एक्सपीरियंस दिया जाएगा. 

इसके अलावा जब यूजर किसी आस-पास बैठे व्यक्ति से बात करना शुरू करते हैं तो इसकी कन्वर्सेशन अवेयरनेस सुविधा मीडिया वॉल्यूम को कम कर देती है. चार्जिंग केस अब यूएसबी-सी चार्जिंग क्षमता के साथ बनाया गया है. इसके साथ 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है. जो यूजर्स ANC के साथ AirPods 4 चुनते हैं उन्हें Apple वॉच चार्जर या Qi-सर्टिफाइड चार्जर का इस्तेमाल करके भी चार्ज किया जा सकता है.