Christmas

1 मई से शुरू होगी Amazon Great Summer Sale, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा डिस्काउंट

Amazon Great Summer Sale: अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जल्द ही अमेजन पर सेल शुरू होने जा रही है.

Shilpa Srivastava

Amazon Great Summer Sale: अमेजन पर जल्द ही सेल शुरू होने जा रही है. ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इस नई सेल की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस दौरान एप्पल, सैमसंग, वनप्लस जैसे ब्रांड्स के प्रीमियम स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदा जा सकेगा. अमेजन ने इस अपकमिंग सेल के लिए एक डेडिकेटेड पेज भी बनाया है जिसमें इस सेल में मिलने वाले फोन्स शामिल हैं. ऑफर्स क्या दिए जाएंगे इसकी जानकारी नहीं दी गई है. 

अमेजन की ग्रेट समर सेल 1 मई से आयोजित की जाएगी. हालांकि, ई-कॉमर्स कंपनी ने अभी तक सेल के खत्म होने की तारीख का खुलासा नहीं किया है. इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, आईफोन15, आईक्यू नियो 10आर 5जी, वनप्लस 13आर, वनप्लस नॉर्ड सीई लाइट 5जी, सैमसंग गैलेक्सी ए35, रियलमी नार्जो 80एक्स समेत कई फोन्स को सस्ते में खरीदा जा सकेगा.

इन फोन्स पर मिलेगा शानदार डिस्काउंट: 

इस सेल में यूजर्स को हर प्राइस रेंज में अच्छी डील मिल सकती है. लिस्टिंग के मुताबिक,सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को सस्ते में खरीदा जा सकेगा. सैमसंग का यह प्रीमियम फोन 200 मेगापिक्सल कैमरा, एक्सीनोस 2400 प्रोसेसर, वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है. इसमें एआई फीचर्स भी मौजूद हैं. 

आईफोन 15 की बात करें तो यह डायनेमिक आइलैंड फीचर, 48 मेगापिक्सल कैमरा, ए17 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है. वनप्लस 13आर में भी बड़ी कीमत में कटौती की उम्मीद है. वनप्लस का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 16 जीबी रैम और दमदार बैटरी के साथ आता है.

इस सेल में सैमसंग गैलेक्सी ए35 5जी की खरीद पर बंपर डिस्काउंट मिल सकता है. सैमसंग के इस मिड-बजट फोन में भी एआई फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गाय है. वहीं, वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट को भी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा.