Amazon Great Republic Day Sale सेल शुरू, इन प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर मिल रहा धाकड़ डिस्काउंट
अगर आप अपने लिए एक नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट दे रहे हैं, जिन्हें कम कीमत में खरीदा जा सकेगा.
नई दिल्ली: Amazon Great Republic Day 2026 सेल सभी यूजर्स के लिए शुरू हो चुकी है. यह सेल अमेजन की साल की सबसे पहली सेल है, जिसमें कई प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. चाहें स्मार्टफोन हो या मोबाइल एक्सेसरीज, लैपटॉप हो या टैबलेट, यहां आपको हर प्रोडक्ट सस्ते में मिल जाएगा. इस सेल में बैंक डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं.
यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एक्स्ट्रा फायदे दे रहा है. अगर आपके पास यह कार्ड है तो आपको भी डिस्काउंट मिल सकता है. आप कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज डील्स का फायदा उठा सकते हैं. इसके साथ ही कई फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन भी हैं जिसमें नो कॉस्ट ईएमआई प्लान भी उपलब्ध हैं.
इन फोन्स पर मिलेगा डिस्काउंट:
अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Amazon Great Republic Day Sale में आप Apple, OnePlus, Samsung और iQOO जैसे ब्रांड के हाई-एंड स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीद सकते हैं. इस लिस्ट में लेटेस्ट और पुराने दोनों मॉडल्स शामिल हैं. चलिए किस फोन पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy S25 Ultra को 1,29,999 रुपये के बजाय 1,19,999 में खरीदा जा सकेगा. वहीं,, iPhone 17 Pro Max को अमेजन से 1,49,400 रुपये के बजाय 1,40,400 में लिस्ट किया गया है. OnePlus 15 और iQOO 15 जैसे प्रीमियम फ्लैगशिप पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. SBI कार्डहोल्डर्स क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है.
इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन, कूपन और अमेजन पे ICICI कार्ड यूजर्स के लिए 5 प्रतिशत एक्स्ट्रा कैशबैक जैसे एक्स्ट्रा फायदे भी मिल सकते हैं. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसमें फाइनल डिस्काउंट डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगा.