टैबलेट्स पर अमेजन सेल में मिल रहा ₹10000 तक का फ्लैट डिस्काउंट, जानें ऑफर
अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 सेल में आप अपने लिए एक नया टैबलेट खरीद सकते हैं. कई टॉप ब्रांड के ऑप्शन्स को किफायती रेंज में खरीदा जा सकेगा.
नई दिल्ली: अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 का आज तीसरा दिन है. आज भी कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में हर घंटे नए ऑफर और डील सामने आ रहे हैं. साल का यह पहला बड़ा सेल इवेंट जिसमें लोग जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. इसकी शुरुआती 17 जनवरी से हुई थी और यह खत्म कब होगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है. सेल के दौरान, खरीदारों को आकर्षक डिस्काउंट के साथ कई तरह के प्रोडक्ट मिल सकते हैं.
अगर आप नया टैबलेट ढूंढ रहे हैं, तो आपको Apple, Samsung, Lenovo, OnePlus, Xiaomi और दूसरे ब्रांड के टैबलेट पर भारी डिस्काउंट मिल सकता है. पिछले इवेंट्स की तरह, Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 में पूरे प्लेटफॉर्म पर बड़े डिस्काउंट मिल रहे हैं. SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ज्यादा बच की जा सकती है. इसके साथ ही नॉन-प्राइम मेंबर्स को 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा, जबकि प्राइम सब्सक्राइबर को 12.5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा.
टैबलेट्स में क्या होगा खास:
टैबलेट्स आजकल के समय में स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हो गए हैं, इसका एक बड़ा कारण है ऑनलाइन क्लास. इस समय ऑनलाइन क्लास का चलन काफी ज्यादा चल रहा है, ऐसे में टैबलेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है. इसकी दो बड़ी खासियतें हैं, एक तो बड़ा डिस्प्ले और दूसरी बड़ी बैटरी. Apple iPad Air की बात करें तो इस पर 9,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें लिक्विड रेटिना LCD स्क्रीन दी गई है. साथ ही 12 मेगापिक्सल का वाइड रियर कैमरा मौजूद है. इसके साथ ही 12 मेगापिक्सल का सेंटर स्टेज कैमरा है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ 5.3 शामिल हैं, जबकि Wi-Fi + सेलुलर मॉडल में GPS, 5G और 4G LTE नेटवर्क का सपोर्ट भी मिलता है. 11 इंच स्क्रीन मॉडल में 28.93Wh की बैटरी है, जबकि 13 इंच वेरिएंट में 36.59Wh की बैटरी है. दोनों ही वेरिएंट यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट करते हैं.