IND Vs SA

इस दिन से शुरू होगा Amazon Great Freedom Festival 2025, मिलेंगे तगड़े ऑफर्स

Amazon Great Freedom Festival 2025: अमेजन ने भारत में अपनी ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 2025 सेल की तारीख का ऐलान कर दिया है. यह सेल अगले महीने शुरू होगी. अगर आप प्राइम मेंबर हैं तो एक दिन पहले सेल का एक्सेस मिल जाएगा.

Shilpa Srivastava

Amazon Great Freedom Festival 2025: अमेजन ने भारत में अपनी ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 2025 सेल की तारीख का ऐलान कर दिया है. यह सेल अगले महीने शुरू होगी. अगर आप प्राइम मेंबर हैं तो एक दिन पहले सेल का एक्सेस मिल जाएगा. सेल के दौरान स्मार्टफोन, एक्सेसरीज, लैपटॉप आदि डिवाइस को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. अमेजन ने कार्ड से खरीदारी पर तत्काल छूट की सुविधा भी दी है. इसके साथ एक्सचेंज और ईएमआई ऑफर भी दिए जा रहे हैं. 

कब शुरू होगी सेल: अमेजन का ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 1 अगस्त से शुरू होगा, जिसमें कई कैटेगरीज पर डिस्काउंट दिया जाएगा. अमेजन प्राइम मेंबर्स को 12 घंटे पहले एक्सेस मिलेगा, जिससे उन्हें कुछ डील्स का फायदा उठाने में मदद मिलेगी. अगर आपने अभी तक प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है. जिन लोगों ने अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है, वो मेंबरशिप ले सकते हैं. 

क्या है मेंबरशिप की कीमत: 

प्राइम मेंबरशिप 299 रुपये प्रति माह, तीन महीने के लिए 599 रुपये और एक साल के लिए 1,499 रुपये से शुरू हो रही है. अमेजन प्राइम शॉपिंग एडिशन की कीमत एक साल के लिए 399 रुपये है.

अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 2025 पर बैंक ऑफर की डिटेल्स:

अमेजन ने ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल कब खत्म होगी, इसकी जानकारी नहीं है. बैंक ऑफर की बात करें तो एसबीआई कार्ड के साथ कंपनी ने साझेदारी की है, जिससे एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन के जरिए 10% का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिए जाएंगे.

अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और रेफ्रिजरेटर व वॉशिंग मशीन जैसे बड़े एप्लायंसेज पर डिस्काउंट दिया जाएगा. इस सेल में कई लिमिटेड टाइम ऑफर भी शामिल हैं. इनमें ट्रेंडिंग डील्स, रात 8 बजे की डील्स और ब्लॉकबस्टर डील्स शामिल हैं.