menu-icon
India Daily

Amazon Sale: कमाल के ऑफर्स के साथ मिल रहा OnePlus 12, 37050 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट

OnePlus 12 को अमेजन से कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा. अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां देखें ऑफर्स और कीमत. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Amazon sale

Amazon पर Fab Phone Fest चल रहा है. यह सेल 14 फरवरी तक चलेगी. वैलेंटाइन डे के लिए शुरू की गई इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप एक फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं और आपका बजट भी ठीक-ठाक है तो OnePlus 12 आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसके साथ EMI और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. चलिए जानते हैं OnePlus 12 पर मिल रहे सभी ऑफर्स.

OnePlus 12 की कीमत और डिस्काउंट: इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है. इस पर फ्लैट डिस्काउंट तो नहीं दिया जा रहा है लेकिन बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर आपके पास ICICI और OneCard कार्ड है तो आपको 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. 

फोन को EMI के साथ खरीदा जा सकेगा जिसके लिए हर महीने 3,151 रुपये देने होंगे. इसके साथ आपको एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 37,050 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इस फोन को दो कलर्स फ्लोवी एमरल्ड और सिल्की ब्लैक कलर में खरीदा जाएगा. 

OnePlus 12 के फीचर्स: 

  • यह फोन OxygenOS 14 पर आधारित एंड्रॉइड 14 के साथ आता है. 

  • फोन में 6.82 इंच क्वाड-एचडी+ एलटीपीओ 4.0 AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है. 

  • इसमें एक्वा टच फीचर मौजूद है जिसके साथ बारिश में या फिर गीले हाथों से भी फोन इस्तेमाल किया जा सकता है. 

  • इसमें क्वालकॉम फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज मौजूद है. 

  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हैसलब्लैड सेटअप के साथ आने वाले इस फोन का प्राइमरी लेंस Sony LYT-808 सेंसर और f/1.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और तीसरा 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है. 

  • फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

  • इसमें 5400mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है.