उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू, -15 डिग्री गिरेगा पारा; मसूरी-नैनीताल में ठहरे टूरिस्ट हो जाएं सावधान
नए साल के पहले दिन उत्तराखंड में मौसम बेहद सर्द रहने वाला है. हिमालयी क्षेत्रों में तापमान माइनस 15 डिग्री तक गिर सकता है. मसूरी नैनीताल सहित कई पर्यटन स्थलों पर ठंड और हल्की बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने कोहरे और ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है.
नए साल के आगमन के साथ ही उत्तराखंड में ठंड अपने चरम पर पहुंचने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार एक जनवरी को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सर्दी का असर साफ दिखाई देगा. खासकर पहाड़ी इलाकों में तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने का अनुमान है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उच्च हिमालयी इलाकों में ठंड का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा. बदरीनाथ, केदारनाथ, माणा गांव, नीति घाटी और मुनस्यारी जैसे क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस 8 से माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. दिन का अधिकतम तापमान भी माइनस 2 से 3 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. इन इलाकों में बर्फबारी के कारण ठंड और ज्यादा महसूस की जाएगी.
मध्य हिमालय में भी ठंड का असर
मध्य हिमालयी क्षेत्रों में भी नए साल के दिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मसूरी, नैनताल, चमोली और उत्तरकाशी के मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस 2 से 2 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं दिन के समय अधिकतम तापमान 6 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. बादलों की आवाजाही के कारण ठंड का असर और तेज हो सकता है.
कैसा रहेगा मसूरी का मौसम?
पहाड़ों की रानी मसूरी में एक जनवरी को सुबह के समय कड़ाके की ठंड महसूस की जाएगी. दिन में हल्की धूप और बादलों का मिश्रण देखने को मिल सकता है. न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री और अधिकतम 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है, जिससे पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन ठंड भी ज्यादा महसूस होगी.
नैनीताल में ठंडी सुबह और हल्की धूप
झीलों की नगरी नैनीताल में नए साल के पहले दिन सुबह और रात में ठंड काफी बढ़ जाएगी. न्यूनतम तापमान 4 से 7 डिग्री और दिन का अधिकतम तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. पहाड़ी इलाकों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है.
राजधानी देहरादून में भी नए साल के पहले दिन मौसम ठंडा रहेगा. तापमान 6 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. सुबह और शाम के समय घना कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार कहीं कहीं हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. ठंडी हवाओं के कारण ठंड का असर और बढ़ सकता है.
हरिद्वार में कैसा रहेगा मौसम
धार्मिक नगरी हरिद्वार में मौसम अपेक्षाकृत शुष्क लेकिन ठंडा रहेगा. तापमान करीब 9 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. दिन के समय हल्की धूप मिल सकती है, जबकि सुबह और शाम ठंड ज्यादा महसूस होगी. बारिश की संभावना बेहद कम बताई जा रही है.
और पढ़ें
- चमोली हाइड्रो प्रोजेक्ट में सुरंग हादसा, शिफ्ट बदलते समय आंतरिक रेल सिस्टम की आपस में टक्कर, 60 मजदूर हुए घायल
- 'नए साल के जश्न के दौरान खुद अपनी सुरक्षा के जिम्मेदार...', नैनीताल पुलिस के फरमान से होटल कारोबारियों के उड़े होश
- एंजेल चकमा हत्याकांड में 6 आरोपियों की पूरी हिस्ट्री, उत्तराखंड पुलिस का नस्लीय हिंसा से इनकार, बताया कैसे शुरू हुई मारपीट?