Uttrakhand Road Accident: पिकअप की टक्कर से ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े, 4 की दर्दनाक मौत, 3 घायल
Uttrakhand Road Accident: नानकसागर डैम के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मुर्गियों से लदी एक पिकअप गाड़ी ने सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जबर्दस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए
Uttrakhand Road Accident: नानकसागर डैम के पास दिल दहला देनेवाले सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये हादसा तब हुआ, जब डैम के पास मुर्गियों से लदे पिकअप वाहन ने सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है, जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
सभी मृतक और घायल मजदूर बताए जा रहे हैं, जो विद्युत् केबल बिछाने का काम करते थे. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सभी मजदूर ठेकेदार अखिलेश के ट्रैक्टर-ट्राली से दिवाली मानने के लिए अपने घर जा रहे थे. प्रतापपुर पुलिस चौकी से करीब तीन सौ मीटर आगे मोड पर सामने से तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई.
पिकअप की जोरदार टक्कर से दो हिस्सों में बंटा ट्रैक्टर
टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बट गया. इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिसे प्रतापपुर पुलिस ने एंबुलेंस व 112 नंबर वाहन की मदद से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सकों ने ठेकेदार अखिलेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि गुरुमुख व जयवीर पुत्र श्यामलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. चालक शीशपाल की हालत गंभीर होने पर उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन 108 एंबुलेंस से हल्द्वानी ले जाते समय उसकी सितारगंज में मौत हो गई. वहीं, जयपाल, प्रदीप व पुरुषोत्तम का अस्पताल में गंभीर अवस्था में उपचार जारी है.
परिजनों के पहुंचने के बाद होगा शवों का पोस्टमार्टम
घटना को लेकर चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतकों के स्वजनों के पहुंचने के बाद ही शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. वही घटना में घायल हुए जयवीर नाम के शख्स ने बताया कि अखिलेश, गुरुमुख व प्रदीप की अभी शादी नहीं हुई है, जबकि बाकी शादीशुदा है. वे लोग पिछले तीन माह से सड़ासड़िया में किराए पर रहकर बिजली का केबल बिछाने का काम कर रहे थे.
और पढ़ें
- बद्रीनाथ धाम में कुबेर पर्वत पर टूटा ग्लेशियर, खौफनाक मंजर देख सहमे लोग, वीडियो देखकर अटक जाएंगी सांसें
- Kuber Dev Temple Almora: बस लगा दें खीर का भोग, फिर देखें चमत्कार! अल्मोड़ा के इस मंदिर में बरसता है कुबेर का आशीर्वाद
- Thook Jihad: उत्तरकाशी में थूक लगाकर रोटियां परोस रहा था शख्स, थूक जिहाद का वीडियो सामने आने के बाद मचा बवाल