Uttarkashi Cloudburst: 'पूरा धराली बर्बाद हो गया, भगवान बचा लो...', गंगोत्री हाईवे पर बादल फटने का वीडियो देखकर अटक जाएंगी सांसे
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली गांव में अचानक बादल फट गया. गंगोत्री हाईवे पर हर्षिल के पास धराली में बादल फटने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग भगवान से मार्केट को बचाने की दुआ कर रहे हैं.
गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़. आई है. ये बाढ़ बादल फटने के बाद आई है. बाढ़ के चलते 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह हो गए हैं. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार, कई लोग दबे हो सकते हैं.
बादल फटने के बाद नाले में पानी के उफान से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जिला आपदा प्रबंधन ने हादसे की पुष्टि की है और कहा कि हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भेजा जा रहा है.
बादल फटने के बाद नाले में पानी के उफान से पूरे इलाके में दहशत फैल गई, अब इलाके में राहत और बचाव का काम चल रहा है. प्रशासन की तरफ से लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने बताया कि हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढ़ने से कस्बा धराली में भारी तबाही मची है.