उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी शुरू; 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम बदल गया है. 27 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहने की संभावना है.
देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय से जारी सूखी ठंड के बाद आखिरकार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छा गए हैं और बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बदलाव ने जहां किसानों और आम लोगों को राहत की उम्मीद दी है, वहीं ठंड के और बढ़ने की आशंका भी पैदा कर दी है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 23 जनवरी से 27 जनवरी तक राज्यभर में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां तेज रहेंगी. मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी हिमपात की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.
सुबह से बदला मौसम, कई जिलों में बूंदाबांदी
देहरादून समेत उत्तराखंड के कई जिलों में सुबह से ही मौसम बदला-बदला नजर आ रहा है. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो चुकी है. लंबे समय से पाले और सूखी ठंड की मार झेल रहे लोगों के लिए यह बदलाव राहत भरा माना जा रहा है, हालांकि ठिठुरन बढ़ने के आसार भी हैं.
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, पहाड़ों पर बर्फबारी तेज
पश्चिमी विक्षोभ के असर से ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात की प्रबल संभावना है. वहीं 2300 मीटर तक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फ गिर सकती है.
6 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, पहाड़ी जिलों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश का असर देखने को मिलेगा. हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, गर्जन और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं.
बसंत पंचमी पर देहरादून का मौसम
बसंत पंचमी के दिन राजधानी देहरादून में सुबह की शुरुआत बूंदाबांदी के साथ हुई है. दिनभर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम विभाग ने देहरादून का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.
27 जनवरी तक बना रहेगा मौसम का असर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह मौसमी बदलाव 27 जनवरी तक जारी रह सकता है. 28 जनवरी से मौसम के धीरे-धीरे सामान्य होने की संभावना है. पर्वतीय इलाकों में शीत दिवस जैसी स्थिति बनने से सड़कों पर पाला और बर्फ जमने का खतरा बढ़ सकता है. प्रशासन ने यात्रियों और पर्यटकों को पहाड़ी मार्गों पर सफर से पहले मौसम की ताजा जानकारी लेने और सतर्क रहने की सलाह दी है.