menu-icon
India Daily

Uttarakhand chopper crash: उत्तराखंड हेलीकॉप्टर हादसे के बाद बड़ी कार्रवाई, आर्यन एविएशन का परिचालन हुआ बंद

उत्तराखंड में रविवार सुबह हुए एक दुखद हेलीकॉप्टर हादसे ने सात लोगों की जान ले ली. इस हादसे के बाद आर्यन एविएशन के चार धाम यात्रा संचालन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Uttarakhand chopper crash
Courtesy: x

Uttarakhand chopper crash: उत्तराखंड में रविवार सुबह हुए एक दुखद हेलीकॉप्टर हादसे ने सात लोगों की जान ले ली. इस हादसे के बाद आर्यन एविएशन के चार धाम यात्रा संचालन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. शुरूआती जांच में खराब विजिबिलिटी के कारण हेलीकॉप्टर की दुर्घटना  की बात सामने आई थी. लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में सभी चार्टर और शटल हेलीकॉप्टर सेवाओं को 15 और 16 जून 2025 के लिए स्थगित कर दिया है. 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इस बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्रालय, DGCA, और उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. निर्णयों में दो पायलटों का निलंबन, उत्तराखंड नागरिक विमानन विकास प्राधिकरण (UCADA) को विस्तृत समीक्षा का निर्देश, और वास्तविक समय में जोखिम निगरानी के लिए कमांड-एंड-कंट्रोल रूम की स्थापना शामिल है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, "डीजीसीए को केदारनाथ घाटी में हेलीकॉप्टर गतिविधियों की सक्रिय निगरानी और यूसीएडीए के कमांड रूम की गहन समीक्षा के लिए अधिकारियों को तत्काल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं."

हादसे का विवरण

आर्यन एविएशन का बेल 407 हेलीकॉप्टर (पंजीकरण VT-BKA) गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भर रहा था. हेलीकॉप्टर में पांच यात्री, एक बच्चा, और एक चालक दल का सदस्य सवार था. सुबह 5:10 बजे उड़ान भरने के बाद, यह 5:30-5:45 के बीच गौरीकुंड के पास दुर्घटना. MoCA के अनुसार, "प्रारंभिक संकेत बताते हैं कि संभावित कारण नियंत्रित उड़ान (CFIT) हो सकता है, जिसमें खराब दृश्यता और घने बादलों के बावजूद हेलीकॉप्टर हवा में था।" विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) मामले की विस्तृत जांच करेगा।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

चार धाम यात्रा के दौरान हाल के महीनों में हेलीकॉप्टर हादसों की संख्या बढ़ी है. DGCA ने पहले ही केस्ट्रेल एविएशन और एक अन्य ऑपरेटर के संचालन को निलंबित किया था. ट्रांसभारत एविएशन के दो पायलटों को भी छह महीने के लिए निलंबित किया गया, क्योंकि उनके हेलीकॉप्टर अनुपयुक्त मौसम में उड़ान भर रहे थे.

सुरक्षा प्रोटोकॉल पर जोर

MoCA ने कहा, "सुरक्षा एहतियात के तौर पर 15 और 16 जून 2025 को सभी चार्टर और शटल हेलीकॉप्टर संचालन निलंबित हैं. यूसीएडीए को सेवाएं शुरू करने से पहले सभी ऑपरेटरों और पायलटों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं." मंत्रालय ने DGCA को सुरक्षा प्रावधानों को सख्ती से लागू करने और उड़ान अनुशासन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.