उत्तराखंड के चंपावत में दर्दनाक सड़क हादसा, 200 मीटर खाई में गिरी बोलेरो, 5 की मौत
उत्तराखंड के लोहाघाट में बारातियों से भरी गहकी खाई में गिर गई. हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई.
लोहाघाट: उत्तराखंड के चंपावत जिले में शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. बारात लेकर वापस लौट रही एक बोलेरो कैंपर राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बाराकोट के पास बागधार नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर लगभग 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में पांच बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, बारात 4 दिसंबर को गणाई गंगोली (पिथौरागढ़) के सेराघाट से चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक स्थित बालातड़ी गांव आई थी. शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद बाराती शुक्रवार देर रात से सुबह के बीच बोलेरो से वापस अपने गांव लौट रहे थे. तड़के करीब 3:30 से 4 बजे के बीच बाराकोट के पास तेज मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ा और वाहन सीधे खाई में जा गिरा.
घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला गया. सभी को तत्काल लोहाघाट उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी रेफर करने की तैयारी चल रही है.
पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटी रही. दुर्घटना के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार, नींद की झपकी और घुमावदार पहाड़ी सड़क को वजह माना जा रहा है.
हादसे में मृतकों के नाम
मृतकों की पहचान प्रकाश चंद उनियाल (40) निवासी सुभाषनगर रुद्रपुर, केवल चंद्र उनियाल (35), सुरेश नौटियाल (32), भावना चौबे (28) और भावना का का बेट प्रियांशु चौबे (6) के रूप में हुई हैं. जबकि घायलों में चालक देवीदत्त पांडेय (38) पुत्र रामदत्त पांडेय सेराघाट अल्मोड़ा, धीरज उनियाल (12) पुत्र प्रकाश चंद्र उनियाल रुद्रपुर, राजेश जोशी (14) पुत्र उमेश जोशी, बनकोट गंगोलीहाट, चेतन चौबे (5) पुत्र सुरेश चौबे, दिल्ली और भास्कर पंडा पुत्र रमेश पंडा, सेराघाट गंगोलीहाट हैं.