भारी बारिश से तबाह हुए उत्तराखंड के लिए पीएम मोदी ने किया 1200 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख
अपने दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदनाऐं व्यक्त कीं. इसके अलावा पीएम मोदी ने पहाड़ी राज्य में राहत व बचाव कार्य में लगीं NDRF, SDRF और आपदा राहत स्वयंसेवकों से मुलाकात की और और उनके प्रयासों की सराहना की.
PM Modi Announced Relief Package For Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित इलाकों के लिए 1200 के राहत पैकेज का ऐलान किया. इसके अलावा मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सरकारी सहायता भी दी जाएगी. इसके अलावा बाढ़ और भूस्खलन में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फॉर्स चिल्ड्रेन की तरफ से व्यापक सहायता दी जायेगी.
अपने दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदनाऐं व्यक्त कीं. इसके अलावा पीएम मोदी ने पहाड़ी राज्य में राहत व बचाव कार्य में लगीं NDRF, SDRF और आपदा राहत स्वयंसेवकों से मुलाकात की और और उनके प्रयासों की सराहना की.
पीएम आवास योजना के तहत स्पेशल प्रोजेक्ट होगा लांच
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों के घर टूटे हैं उनके पुनर्निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्पेशल प्रोजेक्ट चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में बारिश और भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों, स्कूलों और अन्य ढ़ांचों को दोबारा बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरह से पूरी सहायता की जाएगी.
— ANI (@ANI) September 11, 2025
उत्तराखंड के साथ खड़ा है पूरा देश
पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्तराखंड सीएमओ ने कहा कि केंद्र सरकार की टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं और उनकी रिपोर्ट के बाद आगे की सहायता प्रदान की जाएगी. सीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी ने भरोसा दिया है कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश पूरी दृढ़ता के साथ उत्तराखंड के साथ खड़ा है.