menu-icon
India Daily

कॉलोनी में देर रात घुम रहे थे लोग, तभी झूमते हुए आ गया हाथी

यह पहली बार नहीं है जब BHEL के आवासीय क्षेत्र में जंगली जानवरों ने दस्तक दी हो. राजा जी नेशनल पार्क की निकटता के कारण इस क्षेत्र में पहले भी तेंदुए, भालू और अन्य जंगली जानवरों के घुसने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
uttarakhand
Courtesy: Social Media

उत्तराखंड के हरिद्वार शहर में बीती रात एक असामान्य नजारा देखने को मिला, जब राजा जी नेशनल पार्क से सटे BHEL के औद्योगिक आवासीय क्षेत्र में एक विशालकाय हाथी घूमता नजर आया. गजराज के इस अप्रत्याशित दौरे से इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया. हालांकि, राहत की बात यह रही कि हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और कुछ देर तक कॉलोनी में टहलने के बाद वापस जंगल की ओर लौट गया.

यह घटना हरिद्वार के BHEL आवासीय क्षेत्र की है, जो राजा जी नेशनल पार्क के निकट स्थित है. स्थानीय लोगों के अनुसार, रात के समय जब हाथी कॉलोनी में घुसा, तो कुछ लोगों ने उसे देखकर तुरंत अन्य निवासियों को सूचित किया. इस खबर ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. लोग अपने घरों में दुबक गए और सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन व वन विभाग को सूचना दी गई. कुछ साहसी लोगों ने दूर से हाथी की तस्वीरें और वीडियो भी बनाए, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

जंगली जानवरों का बढ़ता खतरा 
 
यह पहली बार नहीं है जब BHEL के आवासीय क्षेत्र में जंगली जानवरों ने दस्तक दी हो. राजा जी नेशनल पार्क की निकटता के कारण इस क्षेत्र में पहले भी तेंदुए, भालू और अन्य जंगली जानवरों के घुसने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अब आम हो गई हैं, जिसके चलते यहां रहने वाले कर्मचारियों और उनके परिवारों का जीना मुहाल हो गया है. विशेष रूप से रात के समय लोग घरों से बाहर निकलने में डर महसूस करते हैं.

BHEL कर्मचारी यूनियन के एक प्रतिनिधि ने बताया कि आवासीय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की कमी एक गंभीर समस्या है. उन्होंने कहा, "हम बार-बार भेल सम्पदा विभाग और वन विभाग से इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग करते हैं, लेकिन हर बार हमें केवल आश्वासन ही मिलते हैं. जंगली जानवरों का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, और प्रशासन की लापरवाही के कारण हमारी सुरक्षा खतरे में है."