Viral Video: उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा स्नान करने गए एक युवक की वीडियो बनाते समय दर्दनाक मौत हो गई.गोविंदपुरी घाट पर विकास नाम का शख्स अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था.वह गंगा में नहाते हुए स्टंट करने लगा और दोस्त से वीडियो बनवाता रहा.लेकिन यह रोमांच कुछ ही पलों में मातम में बदल गया, जब वह तेज बहाव में बह गया और लापता हो गया. हैरानी की बात यह रही कि उसका दोस्त लगातार वीडियो बनाता रहा और उसे ये एहसास तक नहीं हुआ कि विकास डूब चुका है.यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. पुलिस ने दूसरे दिन युवक का शव बरामद किया और उसे परिजनों को सौंप दिया.
हरिद्वार के गोविंदपुरी घाट पर रविवार को गंगा में नहाते समय एक दर्दनाक हादसा हुआ.40 वर्षीय विकास पुत्र रामचंद्र निवासी पंजाबी बाग, सहारनपुर अपने दोस्तों प्रमोद कुमार, सागर और विवेक त्यागी के साथ हरिद्वार घूमने आया था.गर्मी से राहत पाने के लिए वह गंगा स्नान करने घाट पर पहुंचा. इस दौरान वह अपने दोस्त से वीडियो बनवाने लगा और वीडियो में कुछ अलग दिखाने की कोशिश में रेलिंग पार कर आगे तैरने लगा.
गंगा का बहाव तेज था, लेकिन विकास यह नजरअंदाज करता रहा. वीडियो में देखा गया कि वह कुछ देर तक पानी में तैरता रहा, लेकिन फिर अचानक बहाव की चपेट में आ गया और कुछ ही सेकंड में लापता हो गया.उसका दोस्त लगातार वीडियो बनाता रहा, लेकिन उसे इस खतरे का अंदाजा नहीं हुआ.
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण सफलता नहीं मिल पाई. सोमवार को विकास का शव पथरी पावर हाउस से बरामद हुआ.शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस का कहना है कि सेल्फी और वीडियो के चक्कर में अक्सर ऐसे हादसे सामने आते हैं. प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि नदी-घाटों पर सुरक्षा नियमों का पालन करें और अनावश्यक स्टंट से बचें, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.
हरिद्वार के गोविंद घाट पर रील बनाने के चक्कर में एक युवक ने अपनी जान गंवा दी। सहारनपुर से अपने दोस्तों के साथ घूमने आए युवक विकास ने खुद ही अपने दोस्त के मोबाइल से वीडियो बनवाया था। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। उसका शव रानीपुर झाल से बरामद किया गया। pic.twitter.com/1gf3UkgYJU
— bhUpi Panwar (@askbhupi) June 17, 2025