बजरंग दल की ‘शौर्य यात्रा' में अचानक हमला, बुलडोजर से पहुंचे लोगों ने फेंके पत्थर

रविवार शाम हरिद्वार के ज्वालापुर में बजरंग दल की शौर्य यात्रा पर अचानक पत्थर फेंके जाने से तनाव फैल गया. अफरा-तफरी के बीच कुछ समर्थक बुलडोजर लेकर पहुंच गए, लेकिन पुलिस और प्रशासन की तेज कार्रवाई से स्थिति नियंत्रित रही.

X @BajrangDalOrg
Princy Sharma

हरिद्वार: रविवार शाम हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके में उस समय तनाव फैल गया जब बजरंग दल की शौर्य यात्रा पर पत्थर फेंके गए. अचानक हुई इस घटना से लोगों में दहशत फैल गई और कई गुस्साए समर्थक बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गए. हालांकि, पुलिस और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की तुरंत कार्रवाई से हालात बिगड़ने से बच गए.

सूत्रों के मुताबिक, बजरंग दल ने रविवार को तीन अलग-अलग जुलूस निकाले थे ज्वालापुर, हरिद्वार शहर और कनखल से. तीनों को शाम को राम चौक पर इकट्ठा होना था. जैसे ही ज्वालापुर से जुलूस इलाके में पहुंचा, कहा जा रहा है कि अनजान लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग सुरक्षित जगह पर भागने की कोशिश करने लगे.

मौके पर पहुंचे सुरक्षा बल

जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली, कई टीमें, सीनियर अधिकारी और अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए. उन्होंने भीड़ को कंट्रोल किया और कुछ ही समय में हालात पर काबू पा लिया. बजरंग दल के स्टेट प्रेसिडेंट अनुज वालिया ने इस घटना पर बहुत नाराज़गी जताई. उन्होंने दावा किया कि हरिद्वार में लॉ-एंड-ऑर्डर की हालत खराब हो गई है और धार्मिक जुलूस पर हमले को लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की बड़ी नाकामी बताया. उन्होंने जो भी ज़िम्मेदार है, उसे कड़ी सज़ा देने की मांग की.

CCTV फुटेज की होगी जांच

हरिद्वार सिटी SP अभय प्रताप सिंह ने कन्फर्म किया कि पत्थरबाजी हुई थी और कहा कि अनजान लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज और CCTV रिकॉर्डिंग की जांच कर रही है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एक्स्ट्रा फोर्स तैनात 

शांति बनाए रखने के लिए, पुलिस ने इलाके में एक्स्ट्रा फोर्स तैनात की है और सेंसिटिव जगहों पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है. हालांकि ज्वालापुर मार्केट और आस-पास के इलाकों में कुछ घंटों तक टेंशन रही, लेकिन देर शाम तक हालात नॉर्मल हो गए. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में मदद करें.