menu-icon
India Daily

हरिद्वार में शौर्य यात्रा में अचानक हंगामा, बुलडोजर से आए लोगों ने फेंके पत्थर

उत्तराखंड के हरिद्वार में आर्यनगर चौक पर मजदूरों ने विरोध किया, आरोप लगाया कि रविवार को बजरंग दल और वीएचपी के शौर्य दिवस जुलूस पर पत्थर फेंके गए. भीड़ बढ़ने पर पुलिस पहुंची और माहौल शांत कराया.

auth-image
Princy Sharma

हरिद्वार: उत्तराखंड हरिद्वार में आर्यनगर चौक चौराहे पर मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया, उनका दावा था कि रविवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के शौर्य दिवस जुलूस पर पत्थरबाजी की गई. सड़क पर भीड़ जमा होने के बाद, पुलिस पहुंची और उन्हें शांत किया. हालांकि, आयोजकों ने कार्रवाई की मांग की. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी शिकायत की जांच की जाएगी.

मजदूरों ने आरोप लगाया कि दुर्गा चौक चौराहे पर अज्ञात लोगों ने उन पर पत्थर फेंके और मोलोटोव कॉकटेल जैसी कोई चीज छोड़ी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की. रविवार शाम को जैसे ही बजरंग दल का जुलूस आर्यनगर चौक चौराहे पर पहुंचा, मजदूरों ने हंगामा कर दिया.