Kaladhungi Fire Accident: उत्तराखंड में नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कहा जा रहा है कि तीन बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हुई. भीषण टक्कर के कारण तीनों बाइक में आग लगने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है. कहा जा रहा है कि घटना चकलुवा-हल्द्वानी मार्ग पर हुई है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने जानकारी दी कि एक भीषण सड़क हादसा हल्द्वानी में हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की पूरी जांच की जा रही है. हादसा तीन बाइकों के आपस में टकराने के बाद हुआ, जिसके कारण आग लग गई.
उत्तराखंड के हल्द्वानी में कालाढूंगी रोड पर तीन बाइकों की भीषण टक्कर।टक्कर के बाद पेट्रोल टैंक फटने से लगी आग। 2 बाइक सवारों की जलकर मौत, 4 घायल भर्ती सुशीला तिवारी अस्पताल में। सभी युवक हल्द्वानी निवासी थे। pic.twitter.com/wc8L0bcddh
— Danish Khan (@danishrmr) April 25, 2025Also Read
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन बाइकों के आपस में टकराने से एक जोरदार आवाज हुई, जिसके बाद एक बाइक से चिंगारी निकली और पेट्रोल गिरने से आग लग गई. हादसा इतना भीषण था कि पास में मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. आग की लपटें तेज थीं और पूरा इलाका अफरा-तफरी का शिकार हो गया.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले की पूरी जानकारी आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी. यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि सड़क पर सावधानी बरतना कितना महत्वपूर्ण है, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके.