हरिद्वार: रुड़की जेल से अदालत में पेशी के लिए लाए जा रहे मेरठ के कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ है. अज्ञात हमलावरों ने पुलिस सुरक्षा में चल रहे वाहन पर अचानक फायरिंग कर दी. इस हमले में विनय त्यागी को दो गोलियां लगीं, जबकि उसके साथ मौजूद दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.
घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है. पुलिस टीम विनय त्यागी को रुड़की जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रही थी. जैसे ही पुलिस वाहन लक्सर क्षेत्र के ओवरब्रिज पर पहुंचा, वहां पहले से जाम लगा हुआ था. इसी जाम का फायदा उठाकर बाइक सवार दो हमलावरों में से एक ने अचानक पुलिस वाहन को निशाना बनाते हुए गोलियां चला दी. हमला इतना अचानक था कि कुछ देर के लिए पुलिस भी संभल नहीं पाई.
उत्तराखंड –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 24, 2025
हरिद्वार में हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर हमले का Live वीडियो –
सिर्फ 2 बदमाश हैं, दोनों पर हथियार हैं। पुलिसवाले भी लंबी–लंबी बंदूकें लेकर गाड़ी से उतरते दिख रहे हैं। लेकिन क्या मजाल, जो उन बंदूकों का प्रयोग बदमाशों पर कर सकें। शायद पुलिस के हथियार दिखावे के हैं। https://t.co/u9jxu0gGLS pic.twitter.com/RGT0Onplo1
फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. हमले में घायल विनय त्यागी और दोनों पुलिसकर्मियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद विनय त्यागी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई और सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. पुलिस की कई टीमें हमलावरों की तलाश में जुट गई हैं. सीमावर्ती इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि हमलावर कहीं फरार न हो सकें.
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि यह हमला पूरी तरह से सुनियोजित लगता है. हमलावर पहले से ही पुलिस वाहन के रास्ते की जानकारी रखते थे. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं. इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि सुरक्षा व्यवस्था में कहीं कोई चूक तो नहीं हुई.
विनय त्यागी मेरठ का रहने वाला है, जो एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है. उसका नाम सुनील राठी गैंग से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. करीब डेढ़ महीने पहले उसे देहरादून से चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ रुड़की और लक्सर थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा विनय त्यागी और उसकी पत्नी के खिलाफ लक्सर थाने में करीब एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज है. बताया जा रहा है कि इसी मामले में उसे कोर्ट में पेश किया जाना था.
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि आरोपियों ने जाम की स्थिति का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हमलावरों को पकड़ने का दावा कर रही है.