उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे, एक सिपाही जख्मी

Harish Rawat Car Accident: यह हादसा तब हुआ जब काफिले की एक कार पुलिस एस्कॉर्ट वाहन से टकरा गई. बताया जा रहा है कि एक महिला चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण यह टक्कर हुई.

ians
Sagar Bhardwaj

Harish Rawat Car Accident: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के काफिले की एक कार शनिवार शाम दिल्ली-देहरादून बाईपास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा तब हुआ जब काफिले की एक कार पुलिस एस्कॉर्ट वाहन से टकरा गई. बताया जा रहा है कि एक महिला चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण यह टक्कर हुई. इस हादसे में हरीश रावत बाल-बाल बच गए, लेकिन एक सिपाही को चोटें आईं. 

हरीश रावत दिल्ली से देहरादून/हरिद्वार की ओर जा रहे थे. हादसे के बाद उन्हें तुरंत काफिले की दूसरी गाड़ी में शिफ्ट किया गया, और उनका काफिला आगे बढ़ गया.

एस्कॉर्ट से टकराई हरीश रावत की कार

त्योहारी सीजन के कारण हाईवे पर भारी जाम था. मेरठ की सीमा से ही हरीश रावत के काफिले को पुलिस एस्कॉर्ट प्रदान की गई थी. MIET कॉलेज के सामने अचानक एस्कॉर्ट वाहन के ब्रेक लगाने से पीछे चल रही रावत की कार टकरा गई. हादसे में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को टोयटा की एजेंसी में सुरक्षित रखवाया.

पूरी तरह स्वस्थ पूर्व सीएम

पूर्व मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं. हादसे के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित दूसरी गाड़ी में स्थानांतरित किया गया. पुलिस और काफिले ने स्थिति को संभाला और यात्रा को सुचारू रूप से जारी रखा.