Dehradun Doctors Party: देहरादून में दून अस्पताल के पास स्थित पीजी डॉक्टर्स हॉस्टल में देर रात पार्टी के दौरान हुड़दंग मच गया. तेज म्यूजिक और शराब पार्टी की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. शिकायत पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्रों ने न केवल म्यूजिक बंद करने से इनकार किया बल्कि पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की. इस दौरान कई छात्र अर्धनग्न अवस्था में नजर आए. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिससे मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया.
घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने तत्काल जांच शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक जिस पीजी डॉक्टर के कमरे में पार्टी चल रही थी, उसे हॉस्टल से निकाल दिया गया है. साथ ही उस पर ₹10,000 का जुर्माना भी लगाया गया है. कॉलेज प्रशासन ने बताया कि अन्य डॉक्टर्स की पहचान कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपी डॉक्टर उस समय ड्यूटी पर नहीं थे. मामले की रिपोर्ट स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई के लिए विभाग को जानकारी दी गई है.
देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में देर रात PG डॉक्टरों द्वारा डीजे पार्टी का आयोजन किया गया, जो रात 2:30 बजे तक चलती रही। शराब के नशे में धुत कई PG डॉक्टरों ने हंगामा मचाया और एक पुलिसकर्मी को बंधक बनाने का प्रयास किया, साथ ही वीडियो बनाने व कॉलर पकड़ने पर नाराजगी जताई।… pic.twitter.com/lYrNevW2x9
— bhUpi Panwar (@askbhupi) October 13, 2025Also Read
- 14 साल में देहरादून के 28 गांवों में बढ़ी मुस्लिम आबादी, फर्जी दस्तावेज और परिवार रजिस्टर में गड़बड़ी का दावा
- Owl Smuggling: दीपावली से पहले उल्लुओं के तस्करों पर पैनी नजर, चिड़ियाघरों और वन क्षेत्रों में बढ़ाई गई सुरक्षा, हाई अलर्ट पर वन विभाग
- 5 अक्टूबर को रद्द हुई UKSSSC परीक्षा की नई तारीखों का हुआ ऐलान, जानें अब कब होगा एग्जाम
उधर पुलिस ने बताया कि लाउड म्यूजिक और अशांति की शिकायत पर टीम मौके पर पहुंची थी. पुलिस के अनुसार, डॉक्टर्स ने टीम के साथ अभद्रता की, लेकिन बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि पुलिस ने छात्रों को सख्त हिदायत दी है कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो.
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कुछ डॉक्टर्स को अर्धनग्न अवस्था में नाचते और चिल्लाते देखा जा सकता है. इस घटना से मेडिकल कॉलेज की छवि पर सवाल उठ गए हैं. प्रशासन अब इस बात की जांच कर रहा है कि वीडियो किसने बनाया और कैसे लीक हुआ. लोगों का कहना है कि डॉक्टर्स जैसे पेशे से जुड़े लोगों से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती. फिलहाल कॉलेज प्रशासन की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.