menu-icon
India Daily

Uttarkashi Cloudburst: बादल फटने के बाद शख्स के साथ हुआ 'चमत्कार', वीडियो में देखें कैसे मौत को भी दी मात?

इस त्रासदी के कई दिल दहला देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो विशेष रूप से चर्चा में है, जिसमें एक व्यक्ति को मलबे के बीच से रेंगते हुए बाहर निकलते देखा जा सकता है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Uttarkashi cloudburst
Courtesy: x

Uttarkashi cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी-गंगोत्री हाइवे के पास बसे धराली गांव में मंगलवार को प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया. यहां अचानक बादल फटने से भारी तबाही मच गई, जिसने गांव को मलबे और कीचड़ के ढेर में तब्दील कर दिया. यह हादसा खीर  नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि के बाद हुआ, जब श्रीखंड की पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पानी तेजी से गांव की ओर बहने लगा. इस आपदा ने न केवल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि गांववासियों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया.

जैसे ही मलबा तेजी से गांव की ओर बढ़ा, चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. घर, दुकानें और सड़कें मलबे की चपेट में आ गईं. मौके पर मजूद लोगों के अनुसार, मलबा इतनी तेजी से आया कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. गांव का अधिकांश हिस्सा कीचड़ और पत्थरों से पट गया. स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किए, लेकिन चुनौतियां कम नहीं थीं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस त्रासदी के कई दिल दहला देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो विशेष रूप से चर्चा में है, जिसमें एक व्यक्ति को मलबे के बीच से रेंगते हुए बाहर निकलते देखा जा सकता है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि धराली गांव की जमीन पूरी तरह मलबे और कीचड़ से ढक चुकी है. इस बीच, काली टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति मलबे के ढेर से धीरे-धीरे रेंगते हुए बाहर निकलता है.

राहत और बचाव कार्य जारी

प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्यों में जुटी हुई हैं. स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है, और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हालांकि, बारिश और मलबे ने बचाव कार्यों को और जटिल बना दिया है. अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की इस हादसे में अबतक कितने लोगों की जान गई या कितने लोग घायल हुए हैं.